Election Result 2022 Today Counting, UP, Uttarakhand, Manipur, Goa, Punjab Election Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। यूपी के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी वोटों की गिनती हो रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है। भाजपा 260 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं समाजवादी पार्टी 130 से ज्यादा सीटों पर आगे हैं। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी (BJP) को बड़ी जीत मिलती दिख रही है, पार्टी 117 में से 92 सीटों पर आगे है।
उत्तराखंड में भी बीजेपी को आसानी से बहुमत मिलता दिख रहा है। इसके अलावा गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी ने अच्छी बढ़त ले रखी है। अब तक के रुझानों/नतीजों के अनुसार, बीजेपी 4 राज्यों में सरकार बना सकती है, जहां उसकी पहले से सरकार है, वहीं पंजाब में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है और आप की सरकार बनती दिख रही है।
लगभग 80 हजार वोटों से जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव की जीत हुई है।
कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज सीट से बीजेपी उम्मीदवार से हार गए।