Election Results 2022, UP, Punjab, Uttarakhand, Goa, Manipur Election Result 2022 : कल यानी 10 मार्च को पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार बनने जा रही है, वहीं उत्तराखंड और गोवा में भी बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है। मणिपुर में भी फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। इसके अलावा पंजाब में सत्ता परिवर्तन हुआ है और यहां आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्यपाल गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। धामी ने कहा कि चूंकि हमें एक नया जनादेश मिला है और यह कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए हमने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया।
यूपी चुनाव 2022 रिजल्ट, यहां देखें सपा के विजेता उम्मीदवारों की सूची
यहां देखें-यूपी चुनाव में विजयी BJP उम्मीदवारों की पूरी सूची