UP Assembly Election 2022 2nd Phase voting : यूपी विधानसभा के इस दूसरे फेज के मतदान में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं, दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे। इस चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे वहीं आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है।
उत्तर प्रदेश में, जहां नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ, सबसे अधिक मतदान सहारनपुर में 67.52 प्रतिशत और सबसे कम शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।यूपी के अमरोहा जिले में 66.15 फीसदी, बरेली में 58.82 फीसदी, बिजनौर में 62.11 फीसदी, बदायूं में 56.83 फीसदी, मुरादाबाद में 64.56 फीसदी, रामपुर में 62.31 फीसदी और संभल में 56.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
पहले चरण की तरह इस बार भी यूपी में अच्छी खासा मतदान हुआ है, पहले फेज में 58 सीटों पर 60.17 फीसदी वोटिंग हुई थी वहीं दूसरे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 60.44 फीसदी मतदान की खबर है। अमरोहा - 66.15%, बरेली - 57.68%,बिजनौर - 61.44%, बदायूं - 55.98%, मुरादाबाद - 64.52%,रामपुर - 60.10%, सहारनपुर - 67.05%,संभल - 56.88%, शाहजहांपुर - 55.20% वोटिंग की खबर है