लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Elections
  • up assembly election 4th phase voting live 2022 constituency voting percentage update Uttar Pradesh vidhan sabha chunav voting breaking live news headline
Live Blog

UP Election 2022 4th Phase voting: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न, कुल 59.67 प्रतिशत मतदान; लखीमपुर खीरी सबसे आगे

Updated Feb 23, 2022 | 06:46 PM IST

UP Assembly Election 2022 4th Phase voting : उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान किया गया। 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, गौर हो कि चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान हुआ।

Loading ...
उत्तर प्रदेश चुनाव मतदान 2022

UP Voting : 2017 के हुए विधानसभा चुनावों में इन 59 सीटों में से 51 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी । इस चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवार, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें कानून मंत्री बृजेश पाठक हैं, जो लखनऊ छावनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 के उप्र विधानसभा चुनाव में पाठक ने लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से एक और मंत्री आशुतोष टंडन मैदान में हैं। वहीं सरोजिनीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के बीच मुकाबला है।
 

Feb 23, 2022  |  06:42 PM (IST)
चौथे चरण के मतदान के लिए लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 62.42% वोटिंग
चौथे चरण के मतदान के लिए शाम 5 बजे तक 57.45 फीसदी वोटिंग की खबर है जिसमें लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 62.42%, वहीं पीलभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% वोट डाले जाने की खबर है।
Feb 23, 2022  |  04:21 PM (IST)
लखीमपुर खीरी में 52.92 तो सीतापुर में 50.33 फीसदी वोटिंग 3 बजे तक हुई है
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 सीटों के लिए वोटिंग जारी है और बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान हुआ है, अगर-अलग अलग जगहों के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो पीलीभीत में 54.83 तो लखीमपुर खीरी में 52.92 तो सीतापुर में 50.33 फीसदी वोटिंग 3 बजे तक हुई है।
Feb 23, 2022  |  02:22 PM (IST)
दोपहर 1 बजे तक 37.45 फीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग ने कहा कि 37.45 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है।

बांदा में 37.60 फीसदी, फतेहपुर में 40.17 फीसदी, हरदोई में 34.45 फीसदी, खीरी में 40.97 फीसदी, लखनऊ में 35.09 फीसदी, पीलीभीत में 41.21 फीसदी, रायबरेली में 40.14 फीसदी, सीतापुर में 36.84 फीसदी जबकि उन्नाव में 35.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

चौथे चरण में मतदाता 624 उम्मीदवारों में से नौ जिलों की 59 सीटों से अपने विधायकों का चयन करने के लिए मतदान कर रहे है। यहां कुल 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिलाएं और 966 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र हैं जिनमें प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता हैं।

Feb 23, 2022  |  01:43 PM (IST)
ईवीएम को लेकर सपा ने लगाई शिकायतों की झड़ी

सपा की ओर से आज सभी नौ जिलों में ईवीएम में खराबी को लेकर लगातार ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है, "पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा तथा फतेहपुर में चल रहे मतदान के दौरान काफी शिकायतें मिली है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से जारी हेल्प लाइन नम्बर की सूची में लिखा गया है कि चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या तथा अनियमितता आने पर सपा कार्यकर्ता तथा नेता इन नंबरों पर संपर्क कर तत्काल सूचित करें।"

ट्वीट में कहा गया है, बांदा जिले की विधानसभा नरैनी-234, बूथ संख्या 60 पर ईवीएम मशीन खराब हुई। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की गई है। ट्वीट के मुताबिक, "बांदा जिले की विधानसभा नरैनी-234, बूथ संख्या 62 पर वोट डालने पर बीजेपी की पर्ची निकल रही है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करें।"

ट्वीट में कहा गया है, "उन्नाव जिले की 164 मोहान विधानसभा सीट के बूथ नंबर 12,13 पर सपा बूथ एजेंट को बाहर बैठाया गया है, अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। हरदोई के संडीला विधानसभा 161 के बूथ संख्या 178 पर कुछ अराजक तत्व बसपा के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं।"

Feb 23, 2022  |  12:24 PM (IST)
अजय मिश्रा टेनी ने बनबीरपुर में डाला वोट
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बनबीरपुर केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मत देने के बाद मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछे हालांकि बिना बोले विक्ट्री साइन बनाते हुए आगे बढ़ गए।
Feb 23, 2022  |  12:09 PM (IST)
सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसद मतदान

सभी 59 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 22.62 फीसद वोटिंग दर्ज की गई है।

Feb 23, 2022  |  11:25 AM (IST)
'चौथे चरण के बाद बीजेपी लगा लेगी दोहरा शतक'

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला? मतदान के बाद कहा कि 'चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं.''

Feb 23, 2022  |  11:08 AM (IST)
2017 के करीब सीटें मिलने का भरोसा- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 2017 में जितनी सीटें हमें मिली थीं, उतनी ही कमोबेश हमें भी मिलेंगी. आज बीजेपी 2017 से ज्यादा मजबूत है क्योंकि लोगों ने महसूस किया है कि सिर्फ बीजेपी ही सुशासन और विकास दे सकती है

Feb 23, 2022  |  10:39 AM (IST)
'जनता सब जानती है किसे देना है वोट'

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर डाला वोटवे कहते हैं, ''मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है.''

Feb 23, 2022  |  10:14 AM (IST)
लखनऊ में मतदान का प्रतिशत

लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

मलिहाबाद 9% 
बख्शी का तालाब 10.25% 
सरोजिनी नगर 9.2% 
लखनऊ पश्चिम 7.6% 
लखनऊ उत्तर 9.2% 
लखनऊ पूर्व 8.4% 
लखनऊ सेंट्रल 5.5% 
लखनऊ कैंट 5.4% 
मोहनलालगंज 8%

Feb 23, 2022  |  09:38 AM (IST)
यूपी में सुशासन और विकास ही मुख्य मुद्दा- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 80 और 20 का मतलब यह हो सकता है कि 80 फीसद जीत के चांस हमारे 20 में बाकी सबकी संभावना। सुशासन और विकास ही चुनाव का मुख्य मुद्दा है। उनकी सबसे अपील है बड़ी संख्या में चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें 

Feb 23, 2022  |  09:35 AM (IST)
बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार- बृजेश पाठक

यूपी के कानून मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजेश पाठक ने वोट डालाहर वर्ग भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है। हमने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया है। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्साहित हैं। हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।

Feb 23, 2022  |  09:17 AM (IST)
नितिन अग्रवाल ने मताधिकार का किया इस्तेमाल

हरदोई से भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि बीजेपी हरदोई की सभी 8 सीटों पर जीत हासिल करेगी। हर चरण में बीजेपी की बढ़त बढ़ रही है और हम 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.''

Feb 23, 2022  |  09:00 AM (IST)
सपा ने ईवीएम में खराबी की शिकायत दर्ज कराई

लखीमपुर खीरी जिले की विधानसभा पलिया 137 बूथ संख्या 5 पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदान स्थल पर पोस्टर लगा रखे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें।

Feb 23, 2022  |  08:58 AM (IST)
'मतदान के जरिए लोकतंत्र को मजबूत बनाएं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 59 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की कि वे बुधवार को हो रहे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज राज्य की नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।"जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं।

Feb 23, 2022  |  08:39 AM (IST)
बीजेपी की करारी हार हो रही है

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि हम शानदार सीट संख्या के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। लखनऊ पूर्व की सीट बीजेपी की स्ट्रांग सीट मानी जाती थी। लेकिन यहां पर बीजेपी की करारी हार हो रही है।

Feb 23, 2022  |  08:54 AM (IST)
योगी जी अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ेंगे- साक्षी महाराज

उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर लोगों के अपने अपने विचार हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि 2017 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि अखिलेश यादव अपनी करहल की सीट जीत लें बड़ी बात होगी। भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी। मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है। हिजाब मुद्दे को विपक्ष ने चुनाव में उतारा। यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था। लेकिन मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।

.

Chandrayaan 3