UP Election 2022 Phase 6 Voting: इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते थे। राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक छठे चरण में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को 'संवेदनशील' माना गया है। इसके अनुसार इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल हैं। वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के छठे चरण में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जीती थी।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण करीब 54 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, छठे चरण में जिन 57 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें 53.96 फीसदी मतदान हुआ। अंबेडकर नगर जिले में सबसे अधिक 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद महराजगंज में 57.77 प्रतिशत मतदान हुआ। बलरामपुर में सबसे कम 48.64 प्रतिशत मतदान हुआ, बलिया में 51.74 प्रतिशत, बस्ती में 54.79 प्रतिशत, देवरिया में 51.73 प्रतिशत, गोरखपुर में 54.02 प्रतिशत, कुशीनगर में 55.01 प्रतिशत, संत कबीर नगर में 54.39 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ।