UP Election/Chunav 2022 Phase 7 Voting Live, UP Election Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हो गया है। इस चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते थे। इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। अब सबको नतीजों का इंतजार है, जो कि 10 मार्च को आएंगे। इससे पहले आज आप एग्जिट पोल के माध्यम से नतीजों को लेकर एक अंदाजा लगा सकते हैं।
UP ELECTION EXIT POLL 2022 LIVE: WATCH HERE
इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।
EXIT POLL 2022 LIVE: UP, PUNJAB, UTTARAKHAND, MANIPUR, GOA - WATCH HERE
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 54.76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए अन्य सभी चरणों के मुकाबले यह सबसे कम मतदान है। आजमगढ़ में 53.23 प्रतिशत, भदोही में 54.26 प्रतिशत, चंदौली में 61.16 प्रतिशत, गाजीपुर में 54.77 प्रतिशत, जौनपुर में 53.55 प्रतिशत, मऊ में 57.02 प्रतिशत, मिर्जापुर में 54.93 प्रतिशत, सोनभद्र में 56.95 प्रतिशत और वाराणसी में 52.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान में 62.43 प्रतिशत, 14 फरवरी को दूसरे चरण में 64.66 प्रतिशत, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 62.28 प्रतिशत, 23 फरवरी को चौथे चरण में 62.76 प्रतिशत, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 58.35 प्रतिशत, जबकि 3 मार्च को छठे चरण में 56.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश, उत्तराखंड के एआईसीसी प्रभारी देवेंद्र यादव बुधवार को देहरादून पहुंचेंगे।
वरिष्ठ नेता मतगणना की तैयारियों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं को राज्य में मतगणना पूर्व और मतगणना के बाद की राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है।