BJP, SP, RLD, Congress, BSP Candidate List for UP Election 2022 देश के सबसे बड़े सूबों में से एक यूपी में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दल चुन चुन कर उम्मीदवारों को पेश कर रहे हैं। पहले और दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बीएसपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। बीजेपी की लिस्ट की खास बात यह है कि योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव लड़ेंगे उसके बारे में भी जानकारी दी गई है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इलाबाद की सिराथू से किस्मत आजमाएंगे। उम्मीदवारों के चयन में एक तरफ जहां जाति और धर्म का ख्याल किया गया है वहीं दूसरी तरफ उन उम्मीदवारों पर ज्यादा ध्यान है जिनके जीतने की संभावना सबसे अधिक है।
BJP, SP, RLD, INC, BSP Candidates List UP Election 2022: Check here
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा ने जहां समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है, वहीं सपा प्रत्याशियों की फेहरिस्त में अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं।