मौसम का पारा गिरता जा रहा है। लेकिन चुनावी पारा चढ़ रहा है। यूपी के दो चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है और शेष चरणों का इंतजार है तो उत्तराखंड के लिए बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई और कांग्रेस का इंतजार है। अगर बात पंजाब की करें तो यहां के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अधिकांश नामों को तय कर दिए हैं। इसके साथ ही गोवा के लिए उम्मीदवारों की सूची सामने आ चुकी है। इन सबके बीच बीएसपी ने यूपी में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
निर्वाचन आयोग ने राज्य के तीन जिलाधिकारियों (डीएम) और दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि सूर्यपाल गंगवार फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे जबकि शिवकांत द्विवेद बरेली और नेहा शर्मा कानपुर नगर की नई जिलाधिकारी होंगी। इसी तरह आशीष त्रिपाठी फिरोजाबाद और हेमराज मीणा कौशांबी के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को यहां प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि नड्डा शनिवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से बिजनौर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नड्डा का हेलीकॉप्टर यहां पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरा।सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने यहां पहुंचने के बाद एक वैंक्वेट हॉल में बिजनौर और मुजफ्फरनगर की 15 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी की स्थिति की समीक्षा की और चुनावी रणनीति समझाते हुए जीत का मंत्र दिया।