लाइव टीवी

वाराणसी की जनता के मन में क्या है? किसकी है यहां लहर, क्या हैं यहां के मुद्दे? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Updated Jan 12, 2022 | 20:02 IST

Times Now Navbharat के नए शो 'वोट का धर्मचक्र' में वाराणसी की जनता का मूड जानने का प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम में जानने की कोशिश की गई है कि यहां इस बार किसका जोर है? आखिर किसे भोले बाबा का आशीर्वाद मिलेगा?

Loading ...

'वोट के धर्म चक्र' में हम वाराणसी में मतदाताओं के बीच पहुंचे और उनके चुनावी मूड को समझा। वाराणसी से रविकांत राय की ग्राउंड रिपोर्ट से आपको पता चलेगा कि वाराणसी की जनता के मन में क्या है? भोले बाबा के शहर में किसकी लहर है? क्या काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बीजेपी के लिए 'जीत का कॉरिडोर' बनेगा? मां गंगा से किसे जीत का आशीर्वाद मिलने वाला है?

ये हैं वाराणसी के चुनावी मुद्दे

  • सड़कें
  • रोजगार
  • ट्रैफिक जाम
  • परिवहन
  • आवारा पशु
  • महंगाई
  • गंगा की सफाई
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
  • पर्यटन का विकास
  • घाटों का विकास
  • वरुणा, असि नदी का काया कल्प

वाराणसी की विधानसभा सीटें

  1. रोहनिया
  2. वाराणसी (उत्तर)
  3. वाराणसी (दक्षिण)
  4. वाराणसी कैंट
  5. सेवापुरी