लाइव टीवी

Happy New Year 2020 hindi Songs: टॉप 10 पार्टी सॉन्ग जो आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लगाएंगे चार चांद

Updated Dec 31, 2019 | 17:59 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

New Year party Bollywood songs: न्यू ईयर की पार्टी की तैयारी कर रहे हैं लेकिन क्या इस बीच आप नए गानों की कमी से जूझ रहे हैं। तो यहां सुनिए बॉलीवुड के 10 ताजा तरीन गाने।

Loading ...
न्यू ईयर 2020 पार्टी सॉन्ग

New Year party new songs: नए साल की शाम के लिए क्या आप नए गानों की तलाश में हैं। क्या आप अपनी पुरानी प्लेलिस्ट को सुन सुनकर ऊब चुके हैं और न्यू ईयर पार्टी के लिए नए गानों का कलेक्शन चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि यहां आपकी बॉलीवुड गानों की तलाश खत्म होती है। हमने ताजा और नए 10 गानों की लिस्ट बनाई है जिनकी धुन पर आप इस नए साल की पार्टी में थिरक सकते हैं। नीचे न्यू ईयर पार्टी के लिए खास 10 गाने देखें।

सैन्योरीटा
समय है डांस फ्लोर को हिट करने का लेकिन आप धीमी शुरुआत चाहते हैं? खैर, इसके लिए सेन्योरिटा एकदम सही होगा। शॉन मेंडेस और कैमिला कैबेलो की ओर से इसे खूबसूरती से क्रॉप किया गया है।  यह जाहिर तौर पर एक पार्टी ट्रैक है और आपको डांस फ्लोर तक खिचे चले आने पर मजबूर कर देगा।

शैतान का साला-
यह गाना हाउसफुल 4 फिल्म का गाना है जिस पर अक्षय कुमार ने जमकर धमाल मचाया था। अगर आपका मस्ती करने और नाचने का मन है तो इस गाने को प्ले करें।

हौली हौली- इस गाने में रकुल प्रीत, अजय देवगन और तबू एक साथ नजर आए थे।

कोका कोला- टोनी कक्कड़ के गाने कोका कोला पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने धमाल मचाया था और आप भी मचा सकते हैं।

लहंगा- यह गाना भी जमकर धूम मचा रहा है और तेजी से गाने के व्यूज भी बढ़ रहे हैं।

पागल- आप भी बजाकर नाचिए- लड़की पागल है, पागल है, पागल है।

सौदा खरा खरा- अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी के गाने ने धूम मचा रखी है।

गुर नाल इश्क मिट्ठा- हनी सिंह का गाना जिसका लोग हुए दीवाने।

मुकाबला- नाचने के लिए स्ट्रीय डांसर के गाने से अच्छा क्या होगा। जिसे खूब देखा जा रहा है।

धीमे- धीमे- पति पत्नी और वो का यह गाना सुनकर आप डीजे फ्लोर की ओर खिचे चले आएंगे।

यह हैं बॉलीवुड के टॉप गाने जो न्यू ईयर के मौके पर डीजे फ्लोर पर थिरकने में आपका साथ दे सकते हैं। यहां देखें न्यू ईयर म्यूजिक के बारे में कुछ और।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।