लाइव टीवी

मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान पर साधा निशाना, कहा- 'तुमने अपनी और महाभारत की बेइज्जती कर दी'

Mukesh Khanna, Gajendra Chauhan
Updated Oct 05, 2020 | 17:32 IST

महाभारत के भीष्म पितामाह यानी मुकेश खन्ना ने शो के अपने को-स्टार गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा है। द कपिल शर्मा शो में जाने पर मुकेश खन्ना ने कहा गजेंद्र चौहान का महाभारत का ज्ञान कम हो गया है।

Loading ...
Mukesh Khanna, Gajendra ChauhanMukesh Khanna, Gajendra Chauhan
Mukesh Khanna, Gajendra Chauhan
मुख्य बातें
  • महाभारत के भीष्म पितामाह यानी मुकेश खन्ना ने अपने को-एक्टर गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा है।
  • मुकेश खन्ना ने कहा कि गजेंद्र चौहान महाभारत को भूल चुके हैं।
  • मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को वाहियात और अश्लील बताया था।

मुंबई. द कपिल शर्मा शो में महाभारात की स्टारकास्ट शामिल हुई थी। इसके बाद 'भीष्म पितामाह' यानी मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो को वाहियात और अश्लील बताया। अब उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर 'युद्धिष्ठर' यानी गजेंद्र चौहान पर निशाना साधा है।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर वीडियो अपलोड किया है। मुकेश खन्ना कहते हैं- ' गजेंद्र चौहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुकेश खन्ना कपिल शर्मा शो से इस कारण नाराज हैं, क्योंकि उसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनते हैं। अगर ऐसा है तो उन्होंने महाभारत क्यों नहीं छोड़ा, उसमें भी अर्जुन औरतों के कपड़े पहनकर नाचा था।' 

मुकेश खन्ना गजेंद्र चौहान पर निशाना साधते हुए कहते हैं- 'मुझे ये बात सुनकर हंसी आ रही है, वो भी उस शख्स से जिन्होंने धर्मराज युद्धिष्ठर का किरदार निभाया था। मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं है, कि उनका महाभारत का ज्ञान कम हो गया है।'

MukeshKhanna

गजेंद्र चौहान ने की है वाहियात फिल्में
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- महाभारत खत्म होने के बाद गंगा नदी से बहुत सा पानी बह चुका है। गजेंद्र चौहान ने भी बहुत सारी वाहियात फिल्में की है। कहां व्यास मुनि का महाभारत और कहां कपिल शर्मा का शो। आप दोनों की तुलना कैसे कर सकते हो?'

बकौल मुकेश खन्ना- 'अगर अर्जुन ने बृहन्नला बनकर डांस किया था तो वह कथक था। उन्होंने ऐसे अश्लील डांस नहीं किए थे। डांस तो भगवान श्री कृष्ण और गोपी भी करते हैं। वह अच्छा लगता था। इस शो में कोई डांस नहीं करते बल्कि गंदी हरकतें करते हैं।'


 
इसी वजह से स्टूंडेट्स ने किया था विरोध
मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान के एफटीआईआई विवाद पर कहा- 'इन्होंने ऐसी ही वाहियात फिल्में की थी, इसी कारण एफटीआईआई के स्टूडेंट्स ने इनके चेयरमैन बनने का विरोध किया था। मुझे दुख होता है कि मैंने उस वक्त इन्हें सपोर्ट किया था।'    

मुकेश खन्ना आखिरी में कहते हैं- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मुझे उस शो में बुलाया गया है या नहीं, अगर मुझे बुलाया भी गया होता तो भी मैं उस शो में नहीं जाता।' उन्होंने पुराना किस्सा बताया कि कॉमेडी सर्कस में उन्होंने शक्तिमान का अश्लील मजाक बनाया था। इसके बाद मैंने कृष्णा अभिषेक को डांट लगाई थी।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।