KBC 14, 07 August 2022 Episode Written Updates: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का आगाज हो गया है। पहले एपिसोड में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का गौरव पर्व मनाया गया। केबीसी में इस सीजन कई बड़े बदलाव भी हुए हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया है कि केबीसी 14 की प्राइज मनी बढ़ाकर साढ़े सात करोड़ रुपए कर दी गई है। इसके अलावा इस सीजन 75 लाख रुपए का जैकपॉट सवाल है।
कौन बनेगा करोड़पति 14 के पहले एपिसोड में आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करने आए थे। इसके अलावा एमसी. मैरी कॉम, सुनील छेत्री भी हॉटसीट पर बैठे थे। वहीं, कारगिल युद्ध के वेट्रन मेजर डी.पी.सिंह और सेना पदक पाने वाली पहली महिला ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता ने आमिर खान के साथ हॉटसीट शेयर की। आमिर खान ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन के कारण ट्विटर पर आए हैं। वहीं, सुनील छेत्री ने अमिताभ बच्चन से फिल्म मिस्टर नटवरलाल का डायलॉग बुलवाया।
सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति 14 के कई प्रोमो जारी किए गए थे। शो के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने बताया कि इस सीजन कई बदलाव होंगे। केबीसी के सेट को एक नया रूप दिया गया है। इसके अलावा इस बार केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए कंटेस्टेंट्स हर शुक्रवार हॉटसीट पर बैठ सकते हैं। आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन साल 2000 में टेलिकास्ट हुआ था। 13वें सीजन में तीन कंटेस्टेंट्स एक करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीतकर गए थे।
‘धन अमृत का प्रश्न’ में कंटेस्टेंट से 75 लाख रुपए का सवाल पूछा जाता है। लेकिन उत्तर गलत होने पर जीती हुई धनराशि घटकर 3 लाख 20 हजार हो जाती है। मेकर्स ने नए सीजन में कुछ अहम बदलाव के साथ ये पेश किया है।