सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह एक रोमांटिक ड्रामा में तारा सुतारिया के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म 3 दिसंबर यानि आज सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मूवी को बड़े पर्दे पर आने में लगभग ढाई साल लग गए। अहान ने स्वयं फिल्म के अधिकांश एक्शन सीन्स में खुद ही परफॉर्म किया है।
नए जमाने के इस रोमांस ड्रामा में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया होंगे। ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने फिल्म में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से पहले ही पर्दे पर आग लगा दी है। ट्रेलर के सभी रोमांटिक दृश्यों में दोनों कलाकार काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। अहान का किरदार जहां आक्रामक लगता है, वहीं तारा का रोल शांत नजर आता है। इसके अलावा भी फिल्म में कई और चीजें हैं जो इसे खास बनाती है।
मिलन लुथरिया के डायरेक्शन में बनी 'तड़प' में शुरुआती सेकेंड्स पूरी तरह से अहान शेट्टी पर फोकस हैं। उन्हें एक एंग्री यंग मैन वाली छवि देने की कोशिश की गई है, जो अपनी लेडी लव तारा सुतारिया के लिए जुनून से भरा हुआ है। डेब्यू मूवी में अहान स्क्रीन पर अच्छे नजर आए हैं। उन्हें दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
अच्छे प्रोमो और गानों के साथ, फिल्म तड़प ने इंटरनेट पर एक तरह से अपना बज कायम कर लिया था। इसके टारगेट आंडियस मुख्य रूप से युवा थे, लेकिन मूवी के रिलीज होते ही प्रतिक्रिया कुछ हद तक ठंडी नजर आई। मॉर्निंग शो में धीमी शुरुआत देखने को मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, तड़प ने देश भर में मॉर्निंग शो में 10-12% की शुरुआत की है।