लाइव टीवी

Lagaan: कंगाल होने के बाद सड़कों पर आने वाले थे Aamir Khan के पिता, 40 साल की उम्र में ढूंढ रहे थे नौकरी

Updated Jun 15, 2021 | 12:57 IST

Aamir Khan on Producing Lagaan: आमिर खान ने 20 साल पहले फिल्म लगान से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था। अब आमिर खान ने बताया कि उनके पिता कंगाल हो गए थे।

Loading ...
Aamir Khan
मुख्य बातें
  • आमिर खान की फिल्म लगान को 20 साल पूरे हो गए हैं।
  • आमिर खान ने बताया कि वह फिल्म को प्रोड्यूस करने से डर रहे थे।
  • आमिर खान ने बताया कि उनके पिता एक वक्त सड़क पर आ गए थे।

मुंबई. आमिर खान की फिल्म लगान को 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में आमिर खान न सिर्फ लीड एक्टर थे बल्कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान ने बताया कि एक वक्त उनके पिता दिवालिया तक हो गए थे। इस कारण वह भी इस फिल्म को लेकर डरे हुए थे। 

पिता को स्ट्रगल करते देखा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आमिर खान ने फिल्म का प्रोड्यूसर बनने पर कहा, 'मैंने बतौर प्रोड्यूसर अपने पिता को स्ट्रगल करते हुए देखा। वह एक उत्साही प्रोड्यूसर तो थे, लेकिन उन्हें बिजनेस करना नहीं आता था। इस कारण उन्होंने कभी पैसा नहीं बनाया और हमेशा मुश्किलों में रहे। उन पर हमेशा से कर्ज रहा था। मैंने अपने पिता को आर्थिक तंगी का सामना करते हुए देखा। मुझे नहीं पता कि आपको ये पता होगा लेकिन, वह एक वक्त पूरी तरह से दिवालिया हो गए थे और सड़क  पर आ गए थे।' 

ढूंढ रहे थे नौकरी 
आमिर खान के मुताबिक, 'मेरे पिता ने 40 साल की उम्र में नौकरी की तलाश शुरू की थी। मेरी  मां ने  बताया कि एक रात वह उठी और उन्होंने देखा कि उनके पिता कपबोर्ड में कुछ ढूंढ रहे हैं। मेरी मां ने पूछा, 'ऐसा क्या हो गया रात को? दरअसल वह अपना ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट ढूंढ रहे थे। मेरे पिता ने मां को बताया कि वह कंगाल होने वाले हैं और उनका घर भी हाथ से निकल रहा है। ऐसे में उन्हें पैसा कमाने के लिए नौकरी की तलाश करनी होगी।' 

नहीं बनना चाहता था प्रोड्यूसर
आमिर खान कहते हैं कि पिता के अनुभव के बाद उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे। हालांकि, ये विडंबना है कि आप कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो आपको लगता है कि आप कभी नहीं करेंगे। मैंने लगान को इस कारण प्रोड्यूस किया क्योंकि मैं सोच रहा था कि फिल्म को संसाधन कौन दिलाएगा। 

आमिर खान आखिर में कहते हैं, 'इसके अलावा फिल्म में मुझे क्रिएटिव  कंट्रोल भी मिल जाता। हालांकि,  मैं डरा हुआ था क्योंकि गदर भी उसी दिन रिलीज हो रही थी। लेकिन फिर मुझे याद आया कि घायल और दिल भी एक दिन रिलीज हुई थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।