लाइव टीवी

एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे Aamir Khan, Kiran Rao की ये बात सुनकर वापस लिया फैसला

Aamir Khan
Updated Mar 27, 2022 | 10:41 IST

Aamir Khan on quitting acting: आमिर खान पिछले 30 साल से भी अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्म दे चुके हैं। अब आमिर ने खुलासा किया कि वह एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे।

Loading ...
Aamir KhanAamir Khan
Aamir Khan
मुख्य बातें
  • आमिर खान पिछले 30 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बेहद एक्टिव हैं।
  • आमिर खान ने बताया कि वह एक वक्त एक्टिंग करियर को अलविदा कहने वाले थे।
  • आमिर खान ने बताया कि उनकी वाइफ किरण राव ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

Aamir Khan on quitting film industry. आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से अधिक का वक्त हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। अब आमिर खान ने एक इवेंट में बताया कि वह एक वक्त एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे। उनकी वाइफ किरण राव ने उन्होंने ऐसा करने से रोक दिया।    

एक न्यूज चैनल के इवेंट में आमिर खान ने कहा, 'बीते दो साल में ऐसे कई पल आए जब मैंने एक्टिंग को अलविदा कहने के बारे में सोच रहा था। दरअसल मेरी पर्सनल लाइफ पर इसका असर पड़ रहा था। मुझे लगा रहा था कि मैं स्वार्थी होकर अपनी पूरी ऊर्जा सिर्फ अपने काम पर ही लगा रहा हूं। मैं अपने परिवार खासकर अपने बच्चों को बिल्कुल भी वक्त नहीं दे पा रहा था। मैं एक्टर बना तो मुझे लगा कि मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ है। मैंने उन्हें हल्के में लेना शुरू कर दिया था। शुरुआत में आप मुश्किल काम करते हैं। मैं 30-35 साल से एक ही तरह का काम कर रहा हूं।' 

WhenAamirKhan'

Also Read: सिल्वर स्क्रीन पर फिर लौटेंगे अमर-प्रेम? Aamir Khan के साथ ये निर्देशक कर रहे हैं अंदाज अपना अपना 2 की तैयारी 

परिवार को बताया फैसला
आमिर ने आगे कहा- मुझे 56-57 साल की उम्र में एहसास हुआ है। मैं सोचता हूं कि इस बात का एहसास मुझे 86 साल की उम्र में हुआ होता, तो क्या होता।  अभी तो मैं सुधार कर ही सकता हूं। मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे क्या चाहते हैं, इसलिए ये एक बड़ी समस्या है। मैंने अपने परिवार को बताया कि मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा केवल फिल्म प्रोड्यूस करुंगा। मैं केवल आप लोगों के साथ रहना चाहता हूं। मेरा ये फैसला सुनकर मेरा परिवार भी हैरान हो गया था। मुझे लगता है कि सिनेमा ने मुझे मेरे परिवार से दूर कर दिया है।' 

वाइफ किरण राव ने रोका
आमिर खान आगे कहते हैं, 'मुझे मेरी वाइफ किरण राव और बच्चों ने कहा मैं गलत कर रहा हूं। किरण इस दौरान भावुक भी हो गई। उन्होंने समझाया कि फिल्म मेरे अंदर बसती है।'

एक्टर आखिर में कहते हैं, 'दो साल में काफी कुछ हुआ, 'मैंने शराब पीना भी छोड़ दिया है। आज मैं 57 साल का हूं और सिनेमा की दुनिया ने मुझे काफी ज्यादा आकर्षित किया है। हालांकि, मैं अपनी जिम्मेदारियां भूल गया था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।