- अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे आमिर खान
- पंजाब में कर रहे हैं अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग
- फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान आएंगी नजर
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नजर आने वाली है। दर्शक इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पंजाब में चल रही हैं। इस दौरान शूटिंग से वक्त निकालकर आमिर अमृतसर के गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे।
आमिर खान की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में से कुछ में वे गोल्डन टेंपल के आगे हाथ जोड़कर खड़े हैं तो वहीं एक अन्य तस्वीर में आमिर मत्था टेक रहे हैं। यहां मत्था टेकर आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए आशीर्वाद लिया। इन फोटोज में आमिर टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर को सफेद स्कार्फ से कवर किया है।
यहां देखिए Aamir Khan की फोटोज:
फिल्म की अगर बात करें आमिर इसमें सिख बने हैं। कुछ दिन पहले ही लाल सिंह चड्ढा का पहला पोस्टर सामने आया था। इसमें आमिर हैवी दाढ़ी-मुंछों में सिर पर पेस्टल पिंक पगड़ी बांधे नजर आ रहे थे। इस पोस्टर में चैकर्ड शर्ट में बैठे हुए आमिर मुस्कुरा रहे थे। उनकी गोदी में एक मिठाई का डिब्बा दिख रहा था। इस पोस्टर में वे ट्रेन में बैठे हुए हैं।
लाल सिंह चड्ढा का ये पोस्टर आने से पहले ही आमिर और करीना के लुक लीक हो गए थे। चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान उनकी फोटो सामने आई थीं। यहां करीना एक गुलाबी रंग के सूट में बिल्कुल सिंपल अवतार में दिख रही थीं। आपको बता दें कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।