लाइव टीवी

अभिषेक बच्चन का छलका दर्द-'कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से मांगा काम, किसी ने नहीं किया लॉन्च'

Updated Jun 22, 2020 | 17:37 IST

Abhishek Bachchan Post: बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) की बहस के बीच अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। अभिषेक ने कहा है कि उन्होंने कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से काम मांगा।

Loading ...
Abhishek Bachchan
मुख्य बातें
  • अभिषेक बच्चन ने नेपोटिज्म की बहस के बीच सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है।
  • अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह ब्रेक के लिए कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच गए थे।
  • अभिषेक बच्चन ने साल 2007, 2008 और 2009 का किस्सा शेयर किया है।

 मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नोपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स पर निशाना साधा जा रहा है। अब अभिषेक बच्चन ने एक लंबा पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला 

अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट में साल 2009 को याद किया है। उन्होंने लिखा- 'साल 2009। दिल्ली 6 और पा। कई लोग यह बात नहीं जानते होंगे कि 1998 में मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपने करियर एक साथ शुरू करना चाहते थे। वह मुझे फिल्म 'समझौता एक्सप्रेस' में डायरेक्ट करना चाहते थे। '

बकौल अभिषेक बच्चन- 'समझौता एक्सप्रेस नहीं बन सकी। इसके बाद काफी कोशिश करने के बावजूद, मुझे कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला। मुझे अच्छे से याद है कि मैंने कितने प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों से मिला। उनसे एक मौका देने के लिए कहा। लेकिन मुझे किसी ने मौका नहीं दिया!' 

ऐसे मिली पहली फिल्म
अभिषेक बच्चन आगे लिखते हैं- 'राकेश इसके बाद मेरे पिता के साथ फिल्म अक्स बना रहे थे। मैं खुश किस्मत था कि मैं इसके बाद जे.पी.दत्ता से मिला। वह उस वक्त वह फिल्म आखिरी मुगल बना रहे थे। इसके लिए उन्हें एक यंग चेहरे की तलाश थी।'  

अभिषेक के मुताबिक- 'खुश किस्मती से मुझे जे.पी.साहब ने देख लिया। मेरी उस वक्त दाढ़ी थी और उन्हें मेरा लुक बेहद पसंद आया था। हालांकि, आखिरी मुगल फिल्म भी कभी नहीं बनी। इसकी जगह उन्होंने रिफ्यूजी फिल्म बनाई।'

10 साल बाद मिला मौका
अभिषेक पोस्ट के आखिर में लिखते हैं- '10 साल बाद मैं और राकेश आखिरकार एक साथ फिल्म दिल्ली 6 में काम करने के लिए साथ आए। ये एक बेहतरीन कास्ट थी। हम एक परिवार की तरह थे। फिल्म के कई बेहतरीन सीनियर एक्टर थे, जिनके साथ मैं काम करने का सपना देखता था।' 

आपको बता दें कि अभिषेक आखिरी बार साल 2018 में फिल्म मनमर्जिया में नजर आए थे। अब अभिषेक वेब सीरीज Breathe Into the Shadow के जरिए फिर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म द बिग बुल में भी नजर आएंगे।  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।