लाइव टीवी

इस बार विस्तार से सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी देख पाएंगे लोग, उरी फिल्म से इतनी अलग होगी 'अवरोध' वेब सीरीज

Updated Jul 15, 2020 | 14:02 IST

Amit Sadh Web Series Avrodh: अमित साध की वेब सीरीज अवरोध 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। यह 2016 में हुए उरी हमले और उसके बाद पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है।

Loading ...
अमित साध की अवरोध और विकी कौशल की उरी में क्या है अंतर
मुख्य बातें
  • एक बार फिर स्क्रीन पर दिखेगा सर्जिकल स्ट्राइक का एक्शन
  • उरी आतंकी हमले पर विकी कौशल की फिल्म के बाद आ रही वेब सीरीज
  • 31 जुलाई को रिलीज होगी अमित साध की 'अवरोध', बताया- सुपरहिट उरी फिल्म से कितनी अलग है कहानी

मुंबई: अमित साध इस साल लगातार दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और खास कर ऑनलाइन मनोरंजन के क्षेत्र में उनका करियर चमकता नजर आ रहा है। उन्होंने ब्रीद - इन टू द शैडो में शानदार काम किया है और अब एक और लोकप्रिय विषय पर उनकी अगली वेब सीरीज आने वाली है। सर्जिकल स्ट्राइक पर विकी कौशल अभिनीत 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनने के बाद अमित की वेबसीरीज 'अवरोध - द सेज विदइन' आने जा रही है।

इसके अलावा वह यारा और शकुंतला देवी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं। 'अवरोध - द सीज विद इन' 2016 उरी के आतंकी हमले और इसके बाद भारतीय सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।

यह पूछे जाने पर कि अवरोध- द सेज विद इन और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक्स में क्या अंतर है? जवाब में अमित साध ने बताया कि 2019 में आई फिल्म से सीरीज काफी अलग होगी और इसमें कुछ अनजाने पहलुओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा। अमित ने हमारे सहयोगी जूम टीवी डिजिटल से इस बारे में बातचीत की।

विस्तार से पता चलेगी सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी: अमित
अमित ने कहा, 'यह एक अलग कहानी है। मैं फिल्म उरी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं विक्की, कलाकार, अभिनेता और उरी में जो किया, उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि प्रारूप अलग है और ऑनलाइन आपके पास दिखाने के लिए ज्यादा समय होता है। हमारे पास युद्ध की राजनीति के बारे में ज्यादा विवरण हैं। युद्ध में कैसे जाना पड़ता है, क्या जटिलताएं हैं, किस तरह की कूटनीति होती है इस पर केंद्रित एक बहुत बड़ा हिस्सा है।'

आगे अमित साध ने बताया, 'यह फिल्म पत्रकार शिव (अरूर) और राहुल (सिंह) की किताब, इंडियाज मोस्ट फीयरलेस पर आधारित है। मुझे राहुल और शिव के बारे में जो पसंद है, वह है भारतीय सशस्त्र बलों की कहानियों का दस्तावेजीकरण करना। इसकी बहुत अधिक प्रामाणिकता है। बहुत सारे शोध, पृष्ठभूमि भी हैं। इसलिए, हम बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत खास है।'

अवरोध - द सेज विद इन 31 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है और फिल्म शकुंतला देवी भी आने वाली है, ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यारा अवरोध से एक दिन पहले 30 जुलाई को रिलीज़ होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।