लाइव टीवी

Mithilesh Chaturvedi Passes Away: नहीं रहे दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी, दिल की बीमारी के चलते हुआ निधन

Actor Mithilesh Chaturvedi Passes Away
Updated Aug 04, 2022 | 09:59 IST

Mithilesh Chaturvedi Passes Away: जाने माने बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने 03 अगस्त की शाम को लखनऊ में अंतिम सांस ली।

Loading ...
Actor Mithilesh Chaturvedi Passes AwayActor Mithilesh Chaturvedi Passes Away
Actor Mithilesh Chaturvedi Passes Away
मुख्य बातें
  • एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया है।
  • उन्होंने 03 अगस्त को लखनऊ में अंतिम सांस ली।
  • मालूम हो कि वो फिजा, रेडी और कोई मिल गया जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे।

हिंदी सिनेमा से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक जाने माने बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक दिल से जुड़ी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ और उन्होंने 03 अगस्त की शाम को लखनऊ में अंतिम सांस ली। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक एक्टर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो ठीक हो गए थे। इसके तुरंत बाद उन्हें उनके होमटाउन शिफ्ट किया गया, जहां उनका निधन हो गया।

इन फिल्मों में किया काम

मिथिलेश चतुर्वेदी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में और नामी एक्टर्स संग काम किया। वो फिल्म फिजा, कोई मिल गया, सत्या, गदर: एक प्रेम कथा, बंटी और बबली, कृष, ताल, मोहल्ला अस्सी और रेडी जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज स्कैम 1992: द हंसल मेहता स्टोरी में भी काम किया था। 

इस वेब सीरीज में आने वाले थे नजर!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक वेब सीरिज में 'टल्ली जोड़ी' मिली थी जिसमें उनके साथ मानिनी दे नजर आतीं। पिछले साल उनकी इनकी वेबसीरीज को लेकर खबरें आईं थीं, हालांकि इसके बारे मे अधिक जानकारी सामने नहीं आई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।