लाइव टीवी

सुशांत के सुसाइड के बाद दबंग के डायरेक्‍टर अभ‍िनव कश्‍यप ने खोले राज- 'सलमान ने नहीं र‍िलीज होने दी फिल्में'

Updated Jun 16, 2020 | 12:12 IST

Dabang director Abhinav Kashyap alleges Salman Khan's Family: सुशांत सिंह के डिप्रेशन और आत्महत्या के बाद दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
दबंग के डायरेक्टर के सलमान खान के परिवार पर आरोप
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह की मौत के बाद सलमान खान के परिवार के खिलाफ गंभीर बयान
  • अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी कहानी
  • खान परिवार पर फिल्म नाकाम करने, धमकाने और परिवार तोड़ने की वजह बनने का आरोप

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड में अभिनेताओं पर मानसिक स्वास्थ्य और दबाव के बारे में बहस और चर्चा छिड़ गई है। कंगना रनौत, रजत बरमेचा समेत कई लोगों ने संवेदना जताते हुए फिल्म जगत को लेकर अलग अलग तरह के बयान दिए हैं। अब, अनुराग कश्यप के भाई और दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। यहां पढ़ें अभिव कश्यप की पूरी पोस्ट:

अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'सरकार से मेरी विस्तृत जांच शुरू करने की अपील है। सुशांत सिंह राजपूत को शांति मिले... ओम शांति .. लेकिन आपकी लड़ाई जारी है ... सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या उन बड़ी समस्याओं में से एक है जिनका हममें से कई लोग सामना कर रहे हैं। वास्तव में क्या एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर सकता है ?? उनकी मौत चर्चा में आया एक मामला है जैसे बॉलीवुड में #metoo आंदोलन ने अंदर की परेशानियों को उजागर किया था। यशराज प्रोडक्शन की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करने पर मजबूर में भूमिका हो सकती है, लेकिन इसकी जांच करना अधिकारियों का काम है।'

दबंग के 10 साल बाद मेरी कहानी:

अपने निजी अनुभवों को बताते हुए अभिनव ने कहा, 'मेरा अनुभव इससे अलग नहीं है। मैं शोषण और धमकी का शिकार बनने का अनुभव कर चुका हूं। दबंग के दौरान अरबाज खान की ओर से और उसके बाद लगातार। तो यहां दबंग के 10 साल बाद की मेरी कहानी है। दस साल पहले दबंग बनाने की वजह से मुझे बाहर कर दिया गया, क्योंकि सोहेल खान और परिवार की मिलीभगत से अरबाज खान मुझे धमका कर मेरे करियर से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे। अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ मेरे दूसरे प्रोजेक्ट में भी दखलअंदाजी की। श्री राज मेहता को व्यक्तिगत रूप से फोन करके मेरे साथ फिल्म बनाने को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।'

'बेशर्म फिल्म को निशाना बनाया'

आगे इस बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा, 'मिस्टर सलमान खान और परिवार ने फिल्म की रिलीज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और रिलीज से पहले मेरे और मेरी फिल्म बेशर्म के खिलाफ अपने पीआरओ को लगातार नकारात्मक अभियान चलाने के लिए कहा। इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को मेरी फिल्म लेने से डर लगता है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और मैं खुद फिल्म को रिलीज करने में सक्षम और साहसी थे लेकिन लड़ाई अभी शुरू हुई थी। मेरे दुश्मन कई थे ओर वो फिल्म के खिलाफ लगातार नकारात्मक ट्रोलिंग अभियान चला रहे थे, जब तक कि मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल नहीं हो गई। लेकिन उनके डर के बावजूद, बेशर्म ने सिनेमाघरों से बाहर जाने से पहले ही 58 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।'

उन्होंने कहा, 'अगले कुछ सालों में, मेरे सभी प्रोजेक्ट्स और प्रयासों को नाकाम किया गया है। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है और परिवार की महिला सदस्यों के साथ बलात्कार की धमकियां भी मिली हैं। लगातार ऐसी चीजों ने हमारे मानसिक स्वास्थ्य और मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया और तलाक के साथ 2017 में मेरा परिवार टूट गया।'

'पुलिस को दिखाए सबूत, आज भी हैं मौजूद'

अभिनव ने कहा, 'मुझे कई नंबरों से एसएमएस मिल थे। सबूतों के साथ, मैं 2017 में पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गया था जिसे उन्होंने दर्ज करने से इनकार कर दिया था। जब धमकियों का सिलसिला जारी रहा, तो मैंने पुलिस को नंबरों को ट्रेस करने के लिए कहा, लेकिन भेजने वाले का पता नहीं लगाया जा सका। मेरी शिकायत आज भी है और मेरे पास अभी भी सभी सबूत हैं।'

उन्होंने कहा, 'मेरे दुश्मन तेज, चालाक हैं। हमेशा पीछे से मुझ पर हमला करते हैं और छिपे रहते हैं। लेकिन 10 साल बाद मैं जानता हूं कि मेरे दुश्मन कौन हैं। ये सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान हैं। कई अन्य छोटे लोग हैं, लेकिन सलमान खान परिवार इसमें प्रमुख हैं। वे डराने के लिए अपने पैसे, राजनीतिक दबदबे और अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों के एक चतुर मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं। सच्चाई मेरी तरफ है और मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानने वाला हूं। मैं तब तक लड़ता रहूंगा जब तक कि मैं उनमें से किसी एक को सजा नहीं दिला देता। यह कोई खतरा नहीं है, यह एक खुली चुनौती है।'

सुशांत पर बोलते हुए अभिनव ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत चले गए हैं और मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी हैं, खुश हैं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि कोई और मासूम बॉलीवुड में गरिमा के साथ काम न कर पाने पर खुद को न मार डाले। मुझे उम्मीद है कि पीड़ित कलाकार मेरी पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर करेंगे।'

अभिनव ने लिखा, 'बहुत सारे लोग मेरी सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं। कुछ चिंता वास्तविक है, कुछ फर्जी। जो भी हो मैं हर परिस्थिति का सामना करूंगा। मैं अपनी कहानी से पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैंने 10 साल झेले हैं और मैं परेशान हो चुका हूं।'

'इसे मेरा पुलिस को दिया बयान माना जाए'

अभिनव कश्यप ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, 'जो लोग पूछ रहे हैं कि मैंने दूसरे लोगों का नाम क्यों नहीं लिया है। मैंने बॉलीवुड में शोषण के कई और किस्से सुने हैं लेकिन खान परिवार को छोड़कर किसी के खिलाफ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है। मुझे उम्मीद है कि व्यक्तिगत रूप से पीड़ित लोग नामों के साथ अपनी कहानी लिखने की हिम्मत करेंगे। अपने स्वयं की पीड़ा को उजागर करें। वरना मुझे किसी से मदद की उम्मीद नहीं है .. यह सलमान खान परिवार के खिलाफ मेरा अपना संघर्ष है और मैं अकेला ही इन लोगों के खिलाफ काफी हूं। हां .. मैं कभी भी आत्महत्या नहीं करूंगा लेकिन मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। इसे मेरा पुलिस को दिया बयान माना जाए। चीयर्स..।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।