- पीएम नरेंद्र मोदी पर संजय लीला भंसाली की फीचर फिल्म मन बैरागी
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर जारी हुआ मन बैरागी का फर्स्ट लुक
- इस फिल्म में पीएम मोदी के किशोरावस्था के संघर्षों को दर्शाया जाएगा
आज यानि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे है। आज वे अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें खास तोहफा दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के बर्थडे के मौके पर फिल्म मन बैरागी का फर्स्ट लुक जारी किया है। ये फिल्म नरेंद्र मोदी के किशोरावस्था पर बनी है। इसमें उनके टीनएज के संघर्षों को दिखाया जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खुद इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म के नाम मन बैरागी के साथ टैग लाइन 'जब मैं मुझसे मिला' दी गई है। इस फिल्म में एक्टर अभय वर्मा, पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। पोस्टर में उन्हीं की झलक दिख रही है। मन बैरागी एक स्पेशल फीचर फिल्म है, जिसे भंसाली ने महावीर जैन के साथ मिलकर बनाया है।
फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि पीएम मोदी के बर्थडे पर उनकी जिंदगी के निर्णायक पलों को बताती संजय लीला भंसाली और महावीर जैन के स्पेशल फीचर 'मन बैरागी' के फर्स्ट लुक को पेश करते हुए खुशी हो रही है। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली स्टार प्रभास ने पीएम मोदी पर बनी फिल्म मन बैरागी का फर्स्ट लुक रिलीज किया है।
इस फिल्म को संजय त्रिपाठी ने डायरेक्ट किया है, वहीं इसे लिखा भी उन्होंने ही है। इसमें पीएम मोदी के छोटी उम्र में संघर्ष की कहानी और राजनीति के प्रति झुकाव को दिखाया जाएगा। फिलहाल इसकी रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन इसे सर्दियों में रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी पर फिल्म बन चुकी हैं, जिसमें विवेक ओबेरॉय नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद खड़े हुए थे और बार-बार इसकी रिलीज डेट बदलनी पड़ी थी।