लाइव टीवी

Ali Fazal Mother Death: अली फजल की मां Uzma Saeed का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

Ali Fazal's mother Uzma Saeed passes away on June 17 in Lucknow
Updated Jun 17, 2020 | 20:58 IST

Ali Fazal Mom Uzma Saeed Passed: अली फजल की मां का निधन हो गया है। अली ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा- मैं तुम्हारे लिए अपना बाकी का जीवन जीऊंगा। हमारा साथ यहीं तक था अम्मा....

Loading ...
Ali Fazal's mother Uzma Saeed passes away on June 17 in LucknowAli Fazal's mother Uzma Saeed passes away on June 17 in Lucknow
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अली फजल।
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्टर अली फजल के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 
  • खबर है कि अली फजल की मां का निधन हो गया है।
  • अली फजल की मां उज्मा सईद का 17 जून को लखनऊ में स्वर्गवास हो गया।

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए लगातार ये साल बेहद दुखद साबित हो रहा है। एक के बाद एक सेलिब्रिटी दुनिया को अलविदा कर रहे हैं। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर, वाजिद खान और अब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल(Ali Fazal) के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 


खबर है कि अली फजल की मां का निधन हो गया है। एक्टर अली फजल की मां उज्मा सईद (Uzma Saeed) का 17 जून 2020 को लखनऊ में स्वर्गवास हो गया। अली की मां उज्मा के निधन की वजह स्वस्थ्य संबंधी परेशानी बताई जा रही है। 

अभिनेता अली फजल की ओर से उनके प्रवक्ता द्वारा एक बयान जारी किया गया है। जिसमें लिखा है, 'बहुत दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि अली फजल की मां का स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते 17 जून, 2020 की सुबह लखनऊ में निधन हो गया। अचानक हुए उनके निधन के बाद हम आपसे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। अली फजल इस कठिन समय में अपने फैन्स के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं। अली इस छति के बाद कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। साथ ही इस मुश्किल वक्त में वो अपने फैन्स और मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।'

हमारा साथ यहीं तक था अम्मा- अली फजल
अली फजल ने ट्विटर पर मां की फोटो शेयर कर लिखा, 'मैं तुम्हारे लिए अपना बाकी का जीवन जीऊंगा। आपको याद करूंगा अम्मा। यहीं तक था साथ हमारा पता नहीं क्यों...। आप मेरी क्रिएटिविटी का सोर्स थे। मेरा सब कुछ थे। आगे अल्फाज नहीं रहे...। लव अली।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।