लाइव टीवी

Alia Bhatt Post: नेपोटिज्म पर आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को दिया जवाब! बताया क्या है सच और क्या झूठ

Kangana Ranaut, Alia Bhatt
Updated Jul 19, 2020 | 21:32 IST

Alia Bhatt On Kangana Ranaut: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कंगना रनौत आलिया भट्ट समेत स्टारकिड्स पर हमला बोल रही हैं। अब आलिया ने बिना नाम लिए कंगना को जवाब दिया है।

Loading ...
Kangana Ranaut, Alia BhattKangana Ranaut, Alia Bhatt
Kangana Ranaut, Alia Bhatt
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद कंगना रनौत स्टारकिड्स पर निशाना साध रही हैं।
  • आलिया भट्ट ने अब एक पोस्ट के जरिए कंगना को जवाब दिया है।
  • आलिया भट्ट से पहले तापसी पन्नू ने कंगना रनौत को जवाब दिया था।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद से ही नेपोटिज्म पर बहस हो रही है। कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर के खिलाफ मोर्चा खोला है। अब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। 

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'सच-सच होता है, भले ही उस पर कोई भी यकीन न करें। वहीं, झूठ-झूठ होता है भले ही हर कोई उस पर विश्वास करें।' आलिया के इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने कंगना को जवाब दिया है।  

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट ने ऐसा अजीब पोस्ट शेयर किया है। कुछ हफ्ते पहले आलिया भट्ट ने चुप्पी पर एक पोस्ट लिखा था। आलिया ने लिखा- ' जितना आप सोचते हैं, चुप्पी उससे कई अधिक बोलती है।'

पूजा भट्ट ने भी दिया था जवाब 
आलिया से पहले उनकी बहन पूजा भट्ट ने भी कंगना को जवाब दिया था। पूजा भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा था- ' 'कंगना रनौत एक अच्छी प्रतिभा हैं, उन्हें फिल्म 'गैंगस्टर' में विशेष फिल्म्स द्वारा लॉन्च किया गया था। हां, अनुराग बसु ने उसे खोजा था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनके नजरिए का समर्थन किया और एक फिल्म भी साथ में की।'

पूजा अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं- 'उस परिवार पर नेपोटिज्म के आरोप सुनकर हंसी आती है। एक वक्त ऐसा भी था जब भट्ट परिवार पर स्थापित अभिनेताओं के खिलाफ रुख अपनाने और सिर्फ नए लोगों के साथ काम करने और लॉन्च करने के आरोप लगते थे। अब वही लोग भाई-भतीजावाद का खेल खेल रहे हैं?' 


तापसी पन्नू ने दिया था जवाब 
तापसी पन्नू ने भी सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत पर पलटवार किया था। तापसी पन्नू ने कंगना का नाम लिए बिना ट्वीट किया- 'मैंने सुना है 10वीं और 12वीं के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है!'

तापसी आगे लिखती हैं- 'हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है? लेकिन अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी न?' तापसी के अलावा स्वरा भास्कर ने भी कंगना के कमेंट पर जवाब दिया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।