लाइव टीवी

दीपिका-प्रियंका के बाद आलिया भट्ट की हॉलीवुड में छलांग, वंडर वुमन के साथ करेंगी डिजिटल डेब्यू

Alia Bhatt
Updated Mar 08, 2022 | 11:17 IST

Alia Bhatt international web series: आलिया भट्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता के बाद जल्द ही हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। आलिया भट्ट इंटरनेशनल वेब सीरीज में नजर आएंगी।

Loading ...
Alia Bhatt Alia Bhatt
Alia Bhatt
मुख्य बातें
  • आलिया भट्ट जल्द ही इंटरनेशनल वेब सीरीज में काम करने वाली हैं।
  • वेब सीरीज में आलिया भट्ट के साथ वंडर वुमन फेम गैल गैडॉट लीड रोल में होंगी।
  • आलिया भट्ट की ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स में नजर आएंगी।

Alia Bhatt international web series: फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता के बाद अब आलिया भट्ट जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया भट्ट वंडर वुमन फेम गेल गैडॉट, जेमी डोरनान के साथ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर आएंगी। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर खुद खबर शेयर कर इसकी पुष्टि की है।      

आलिया भट्ट की इस वेब सीरीज का नाम  ‘हार्ट ऑफ स्टोन’होगा। वेब सीरीज में हॉलीवुड एक्ट्रेस गेल गैडॉट होंगी। गैल गैडॉट डीसी की फिल्म वंडर वुवन में लीड रोल में थीं। गैल गैडॉट ने इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सेट से वीडियो शेयर किया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर सकते हैं। फिल्म एक जासूसी थ्रिलर हो सकती है। हालांकि, इस सीरीज में आलिया भट्ट का क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  

AliaBhattwebseries

Also Read: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में साड़ी में दिखा आलिया भट्ट का देसी अंदाज, 'गंगूबाई' पोज से जीता फैंस का दिल

आलिया भट्ट ने साइन किया था कॉन्ट्रेक्ट
आलिया भट्ट ने साल 2021 में इंटरनेशनल टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ये टैलेंट ऐजेंसी गैल गैडॉट, एम्मा स्टोन जैसी स्टार्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। गेल गैडॉट ने सोशल मीडिया पर बताया है कि इस वेब सीरीज में उनके किरदार का नाम रचेल होगा। आपको बता दें कि आलिया भट्ट से पहले प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी भी इंटरनेशनल वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको में काम किया था।

  

गंगूबाई काठियावाड़ी ने किया इतना कलेक्शन
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे वीकेंड भी शानदार कमाई की है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म ने रविवार तक 92.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 

गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 5.01 करोड़ रुपए, शनिवार को 8.20 करोड़ रुपए और रविवार को 10.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। आलिया इसके अलावा ब्रह्मास्त्र, आरआरआर और रॉकी रानी की लव स्टोरी में नजर आएंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।