लाइव टीवी

नेपोटिज्म की बहस पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने उठाए सवाल- 'एक दिन उनके भी बच्चे होंगे?'

Updated Jun 24, 2020 | 08:36 IST

Alia Bhatt Mother and Hansal Mehta on Nepotism: फिल्म जगत में भाई-भतीजावाद को लेकर चल रही बहस के बीच आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है।

Loading ...
आलिया भट्ट के साथ मां सोनी राजदान
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह की मौत के बाद से नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी है बहस
  • आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने उठाए कई सवाल
  • हंसल मेहता के भी भाई- भतीजावाद की चर्चा को लेकर किए ट्वीट

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद, हर कोई भाई-भतीजावाद को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। 14 जून को, अभिनेता को बांद्रा स्थित आवास पर छत के पंखे से लटकता हुआ पाया गया था। सुशांत कथित तौर पर डिप्रेशन का शिकार थे और उनके फैंस उन लोगों व प्रोडक्शन हाउस को फोन कर रहे हैं जो उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर स्टार-किड्स को कोसा जा रहा है और कई फिल्म निर्माताओं पर सवाल उठ रहे हैं। फिल्म निर्माता हंसल मेहता और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के बीच भी नेपोटिज्म पर बहस और सवाल जवाब हुए हैं।

'बेटे में प्रतिभा है तो इंडस्ट्री में क्यों नहीं जाएगा...'
यह सब हंसल के ट्वीट के साथ शुरू हुआ जिसमें लिखा था, 'इस भाई-भतीजावाद की बहस को व्यापक बनाना होगा। मेरिट सबसे ज्यादा मायने रखती है। मेरे कारण मेरे बेटे को जगह मिली और क्यों नहीं? लेकिन वह मेरे सबसे अच्छे काम का एक अभिन्न अंग रहा है क्योंकि वह प्रतिभाशाली, अनुशासित, मेहनती और मेरे जैसे ही मूल्यों को साझा करता है। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है।'

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा था, 'वह फ़िल्में बनाएंगे इसलिए नहीं क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा। मैं नहीं कर सकता। लेकिन क्योंकि वह उसे बनाना चाहते हैं। उसका करियर तभी बनेगा जब वे जीवित रहेंगे। यह आखिरकार उसके लिए है। उसका करियर उसे खुद बनाना है, पिता को नहीं। मेरी छाया उसके लिए सबसे बड़ा फायदा और सबसे बड़ी चुनौती दोनों है।'

'उनके भी एक दिन बच्चे होंगे'
इसके बाद सोनी राजदान ने चर्चा में कदम रखा और ट्वीट किया, 'किसी चर्चित शख्सियत का बेटा या बेटी होने पर लोगों को आपसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं। यह भी है कि आज जो भाई-भतीजावाद के बारे में बोल रहे हैं उनके खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे। और अगर वे इंडस्ट्री में शामिल होना चाहते हैं तो क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे?'

इसके बाद सोनी राजदान और हंसल मेहता की ओर से कुछ और ट्वीट किए गए।

सोनी राजदान का ट्वीट हंसल ने शेयर किया और लिखा, 'कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए बहस को छोटा कर दिया गया है। भाई-भतीजावाद खत्म होने से पहले हमें पाखंड और निहित स्वार्थ प्रचार को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। बुली करना बंद होना चाहिए।' आलिया की मां ने इस बात पर सहमति जताई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।