- एक फैन ने अमिताब से कोरोना ट्यून बंद करवाने का मांग की
- अमिताभ ने जवाब में फैन से कहा- कष्ट के लिए क्षमा प्रार्थी हूं
- अमिताभ का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं। अमिताभ की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वह सोशल मीडिया पर रिप्लाई करने से भी नहीं हिचकते हैं। उन्होंने हाल ही में फिर से एक फैन के सवाल पर रिएक्ट किया है, जिसका रिप्लाई जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मोबाइनल पर इन दिनों अमिताभ की आवाज में कोरोना कॉलर ट्यून सुनने को मिलती है, जिसे कई लोग हटाना चाहते हैं। ऐसी ही एक फैन ने अमिताभ से पूछ लिया कि कोरोना वाली कॉलर ट्यून कब बंद होगी? बॉलीवुड महानायक ने इसपर एक लंबा-चौड़ा जवाब लिखकर मांगी मांग ली।
'वो कॉलर ट्यून मेरा निर्णय नहीं है'
क्षमा त्रिपाठी नाम की एक फैन ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन से कहा था, 'हम आपकी ईमानदारी और कन्फेशन को प्यार करते हैं और यही वजह है कि आपको बिग बी कहते हैं। बस अब वो कोरोना कॉलर ट्यून और बंद करवा दीजिए।' इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा, 'क्षमा त्रिपाठी जी, आभार आपका, लेकिन वो कॉलर ट्यून मेरा निर्णय नहीं है।'
अमिताभ ने आगे लिखा, 'मुझसे सरकार ने कहा कोरोना काल के चलते, हम चाहते हैं कि कुछ डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक कैंपेन के लिए ये शब्द बोल दीजिए, इसे एक वीडियो के रूप में देशभर में चलाएंगे। सो मैंने कर दिया। अब उन्होंने इसे कॉलर ट्यून बना दिया है। अब मैं क्या कर सकता हूं? मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं। कोई लिखित पढ़ित नहीं होती, बस कर देता हूं। यदि आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।'
कविता शेयर करने के बाद अमिताभ ने मांगी माफी
गौरतलब है कि अमिताभ ने हाल ही में किसी और की कविता शेयर करने को लेकर माफी मांगी थी, जो जिंदगी की चाय के बारे में थी। अमितभा ने यह कविता बिना क्रेडिट के पोस्ट कर दी थी, जिसपर यूजर तृषा अग्रवाल ने आपत्ति जताई थी। तृषा ने दावा किया यह कविता उन्होंने लिखी है। वहीं, बिग बी ने माफी मांगते हुए कहा था 'मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी। मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मुझे ज्ञान नहीं था इसका! मुझे किसी ने मेरे ट्विटर या मेरे व्हाट्सएप पर ये भेजा, मुझे अच्छा लगा और मैंने छाप दिया। माफ़ी चाहता हूं।'