Amitabh Bachchan and Sayali Bhagat Controversy: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज (11 अक्टूबर) जन्मदिन है। अमिताभ के तमाम कीर्तिमान दर्ज हैं, वहीं कई बार विवादों में भी उनका नाम घिर चुका है। कभी कवि डॉ. कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजने को लेकर तो कभी अमर सिंह के ऊपर बयान देकर वह विवादों में रहे। वहीं अमिताभ की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उन पर यौन शोषण के आरोप लगे। यह खबरें अखबारों की सुर्खियां बनीं। आइये जानते हैं कि क्या है ये मामला और क्या है इसकी सच्चाई।
2004 में फेमिना मिस इंडिया चुनी गईं सयाली भगत ने अचानक अमिताभ बच्चन पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो पूरे फिल्म जगत में भूचाल आ गया। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि बॉलीवुड के ऐसा दिग्गज सितारा यौन शोषण कर सकता है। सयाली के ट्विटर हैंडल से एक स्टेटमेंट जारी किया गया। जिसमें लिखा था कि फिल्म 'द वीकेंड' की लॉन्चिंग के दौरान अमिताभ बच्चन चीफ गेस्ट थे। इस दौरान जब सयाली अमिताभ से आशीर्वाद लेने झुकीं तो उन्होंने गलत तरीके से छुआ था।
जब इस मामले ने तूल लिया तो खुद सयाली सामने आईं और उन्होंने इस घटना की सच्चाई बताई। सयाली ने सामने आकर इस स्टेटमेंट को खारिज करते हुए कहा कि वह सेक्सुअल हैरेसमेंट नहीं बल्कि साइबर क्राइम की शिकार हुई हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
बता दें कि सयाली ने फिल्म द ट्रेन से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में वह इमरान हाश्मी और गीता बसरा के साथ नजर आई थीं। वह पेइंग गेस्ट में जावेद जाफरी के साथ नजर आ चुकी हैं।