- बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे
- ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या कोरोना निगेटिव हो गए हैं
- अमिताभ बच्चन और अभिषेक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना को हराकर घर लौट आई हैं। दोनों को 10 दिन अस्पताल में बिताने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अमिताभ ने बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के कोरोना निगेटिव होने पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। अमिताभ ने बताया कि दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उनके आंसू छलक आए। उन्होंने साथ ही इस अच्छी खबर के लिए भगवान को धन्यवाद दिया। अमिताभ की ऐश्वर्या और आराध्या के लिए लिखी पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं अपने आंसू रोक नहीं पाया। प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार।' मालूम हो कि ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी सोमवार को अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'निरंतर प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। हमेशा के लिए आभारी। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब वे घर पर रहेंगी। मैं और मेरे पिता अभी भी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे।'
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें उसी दिन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद अगले दिन ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐश्वर्या और आराध्या कुछ दिन घर पर ही क्वारंटाइन थे, लेकिन तबीयत बिगड़े पर दोनों को नानावटी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से अमिताभ काफी एक्टिव हो गए हैं। वह बच्चन परिवार को अपनी दुआओं में शामिल करने के लिए फैंस का लगातार सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं।