लाइव टीवी

प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को पहले से हो गया था मौत का आभास? डायरेक्टर से 24 घंटे पहले कॉल कर कहा था ये

Updated Apr 17, 2020 | 13:43 IST

Sooryavansham Actress Soundarya Raghu Died in Pregnancy: 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम के लिए एक्ट्रेस सौंदर्या को याद किया जाता है। सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाया था...

Loading ...
अमिताभ बच्चन और सौंदर्या रघु।
मुख्य बातें
  • फिल्म सूर्यवंशम में सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाया था।
  • इस फिल्म की रिलीज के 5 साल बाद ही सौंदर्या की मौत हो गई।
  • सौंदर्या तब महज 31 साल की थीं जब वो दुनिया को अलविदा कह गईं। 

बॉलीवुड और साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम में उन्होंने काम किया था जिसके लिए खासतौर से सौंदर्या को याद किया जाता है। फिल्म सूर्यवंशम में सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल निभाया था। हालांकि दुखद बात ये रही कि इस फिल्म की रिलीज के 5 साल बाद ही सौंदर्या रघु महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। 
साल 2004 में सौंदर्या रघु की बैंगलौर के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में जान चली गई। सौंदर्या की मौत से अमिताभ बच्चन सहित इंडस्ट्री के कई लोग सदमे में चले गए थे। कम ही लोग जानते हैं कि सूर्यवंशम की एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अपनी मौत के वक्त 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं। ठीक मौत से 24 घंटे पहले सौंदर्या ने अपने भाई समान तमिल डायरेक्टर आर वी उद्याकुमार को फोन किया था जो कि दोनों की आखिरी बातचीत साबित हुई। 


सौंदर्या रघु ने आर वी उद्याकुमार को कॉल कर अपनी कन्नड़ रीमेक फिल्म चंद्रमुखी के बारे में बताया था। सौंदर्या ने कहा था कि ये हो सकता है कि मेरी आखिरी फिल्म हो....। सौंदर्या रघु ने करीब एक घंटे तक उनसे बात की थी। अगले ही दिन डायरेक्टर आर वी उद्याकुमार को टीवी से पता चला कि सौंदर्या का निधन हो गया है। 


सौंदर्या रघु के साथ प्लेन में बैठे उनके भाई प्रोड्यूसर अमरनाथ की भी डेथ हो गई थी। घरवालों को अंतिम संस्कार के लिए अपने बच्चों की डैड बॉडी तक नहीं मिली थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।