लाइव टीवी

अमिताभ बच्‍चन ने बताया हाथ से ल‍िखना क्‍यों है जरूरी, कार्त‍िक आर्यन का कमेंट पढ़कर छूट जाएगी हंसी

Updated Jul 04, 2020 | 10:54 IST

Kartik Aaryan Comment on Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि हाथ से लिखना क्यों जरूरी है। इसपर कार्तिक आर्यन ने फनी कमेंट किया, जिसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Amitabh Bachchan and Kartik Aaryan
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन ने हाथ से लिखाई को बढ़ावा देने के लिए किया पोस्ट
  • अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर कार्तिक आर्यन ने किया फनी कमेंट
  • बिग बी के पोस्ट पर कार्तिक का कमेंट पढ़ आप हंसी नहीं रोक पाएंगे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जो कि उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं। 

बिग बी ने बताया हाथ से लिखने का फायदा

अमिताभ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हाथ से लिखने का महत्व बताया उन्होंने बताया कि हाथ से लिखने से हम ज्यादा सीखते हैं और संज्ञानात्मक विकास होता है बजाय कीबोर्ड से लिखने के। बिग बी ने खुद भी ये पोस्ट हाथ से लिखा है और बताया है कि किस तरह हाथ से लिखना दिमाग के लिए अच्छा होता है। इस पोस्ट पर कार्तिक आर्यन ने फनी कमेंट किया, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। 

कार्तिक आर्यन ने किया ये कमेंट

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट कर कार्तिक आर्यन मजेदार कमेंट किया और लिखा, 'मैं डॉक्टर फैमिली से हूं सर। मेरी हैंडराइटिंग देख कर शायद आप ऐसा नहीं बोलोगे।' तो वहीं प्रीति जिंटा ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और उनकी बात से सहमति जताई। प्रीति ने कमेंट कर लिखा, 'सही कहा अमित जी, मैं अब भी सब कुछ पेन और पेपर पर लिखती हूं। मेरे लिए सीखने का एक यही तरीका है।'

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो ऑनलाइन रिलीज हुई है, जिसमें वो आयुष्मान खुराना संग नजर आए थे। अब वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलावा वो फिल्म झुड़ में भी काम कर रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।