लाइव टीवी

अंदाज अपना-अपना की शूटिंग में एक दूसरे से बात नहीं करते थे आमिर-सलमान खान, इस वजह से हुई थी फ्लॉप

Updated Nov 04, 2019 | 21:31 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

25 years of Andaz Apna-Apna: 90 के दशक की क्लासिक फिल्म अंदाज अपना-अपना आज 25 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। आमिर खान ने खुद इसकी वजह बताई थी।

Loading ...
Andaz Apna Apna
मुख्य बातें
  • 90s की कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना को आज 25 साल पूरे हो गए हैं।
  • अंदाज अपना- अपना में आमिर खान (अमर), सलमान खान (प्रेम), रवीना टंडन, करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।
  • अंदाज अपना-अपना फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

मुंबई. 'आप पुरुष नहीं, महापुरुष है', 'क्राइम मास्टर गोगो आंखे निकालकर गोटियां खेलूंगा'। 90 के दशक की क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना को आज 25 साल पूरे हो गए हैं।

सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर जैसी स्टारकास्ट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। हालांकि, अमर-प्रेम, तेजा, क्राइम मास्टर गोगो जैसे किरदार आज भी लोगो को खूब गुदगुदाते हैं।  

अंदाज अपना- अपना में आमिर खान (अमर), सलमान खान (प्रेम), रवीना टंडन, करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। वहीं, परेश रावल और शक्ति कपूर तेजा और क्राइम मास्टर गोगो के किरदार में थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान ये चारों लीड एक्टर्स एक दूसरे से बात नहीं करते थे। 

रवीना टंडन ने साल 2014 में फिल्म की 20वीं सालगिरह पर इसका खुलासा किया था। रवीना ने ट्वीट कर लिखा था- कई लोग याद दिले रहे हैं कि अंदाज अपना-अपना को 14 साल पूरे हो गए हैं। मैं आज आश्चर्य होता है कि ये फिल्म कैसे बनीं, जब कोई भी एक दूसरे से बात नहीं करता था।

आमिर और सलमान ने रखी थी ये डिमांड 
अंदाज अपना-अपना की शूटिंग तीन साल तक चली थी। दरअसल लीड एक्टर सलमान और आमिर ज्यादा स्क्रीन टाइम मांग रहे थे। हालांकि, आखिरी में दोनों राजी हो गए थे। अंदाज अपना-अपना ने मुंबई में अच्छा बिजनेस किया लेकिन, बाकी शहरों में ये अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। 

आमिर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की पब्लिसिटी केवल तीन दिन पहले से शुरू हुई थी। इसके अलावा डिस्ट्रीब्यूटर्स को यकीन नहीं था कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। ऐसे में फिल्म के पोस्टर नहीं छपे थे।   
  

क्या है सीक्वल की तैयारी?   
अंदाज अपना-अपना के राइटर दिलीप कुमार शुक्ला ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सीक्वल का हिंट दिया था। डेक्कन क्रोनिकल से बातचीत में फिल्म के राइटर  दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि फिल्म के रीमेक की कहानी पर काम चल रहा है। 

बकौल दिलीप- हमारे लिए ये आसान काम नहीं है। मेरी कोशिश है कि सीक्वल की कहानी पहले से ज्यादा शानदार हो।अंदाज अपना अपना सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी के बिना संभव नहीं है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।