- अंग्रेजी मीडियम कर सकती है इतनी कमाई
- इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म पर कोरोनावायरस का पड़ सकता है असर
- 13 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कैंसर के इलाज के बाद अब फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। कल यानी शुक्रवार को उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें उनके साथ करीना कपूर खान और राधिका मदान लीड रोल में हैं। होमी अदजानिया की इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को खूब पसंद आया था। ऐसे में फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है।
इस बारे में जूम ने ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर से बातचीत की। उनके मुताबिक फिल्म पहले दिन 3.5 करोड़ कम कमा सकती है। गिरीश ने बताया कि फिल्म काफी रोमांचक लग रही है। इरफान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। इस सीरीज की पहली फिल्म हिंदी मीडियम (2017) सफल रही थी। मेरा मानना है कि फिल्म के मेकर्स फिर से एक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों मैसेज वाली फिल्मों में थोड़ा ह्यूमर होना बहुत महत्वपूर्ण है। अंग्रेजी मीडियम के निर्माताओं ने भी यही किया है।
अंग्रेजी मीडियम के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बात करते हुए गिरीश ने बताया कि मुझे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। फिल्म की टार्गेड ऑडियंस मल्टीप्लेक्स दर्शक हैं। मुझे खुशी होगी अगर फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 3.50-4.50 करोड़ रुपये के बीच का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करें। अगर ये इतना कलेक्शन कर लेती है तो अच्छे वीकेंड की शुरुआत होगी। वहीं माउथ पब्लिसिटी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते सभी मूवी हॉल बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में अंग्रेजी मीडियम के कलेक्शन पर इसका जबरदस्त असर पड़ सकता है।
अंग्रेजी मीडियम की अगर बात करें तो इसमें पिता (इरफान खान) और बेटी (राधिका मदान) के रिश्ते की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें करीना कपूर खान पहली बार पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल जैसे एक्टर्स भी हैं।