लाइव टीवी

अन्नू कपूर का फ्रांस में लूट लिया गया सामान, कैश-आईपैड और अन्य सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

Updated Jun 22, 2022 | 16:14 IST

Annu Kapoor robbed while touring: अन्नू कपूर ने बताया, 'मैं यूरोप के दौरे पर हूं। बहुत सावधान रहें यहां जब आएं... मेरे साथ बहुत बड़ी त्रासदी हो गई है। भगवान का धन्यवाद पासपोर्ट मेरे पास था....।'

Loading ...
अन्नू कपूर
मुख्य बातें
  • अन्नू कपूर के साथ हाल ही में चौंकाने वाला वाकया हुआ
  • यूरोप का दौरा करते समय उनका सामान चोरी कर लिया गया
  • एक्टर ने आपबीती सुनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है

Annu Kapoor robbed in Europe: बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर के साथ हाल ही में चौंकाने वाला वाकया हुआ। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रशंसकों को सूचित किया कि यूरोप का दौरा करते समय उनका सामान चोरी कर लिया गया। अन्नू कपूर ने खुलासा किया कि उनका प्राडा बैग, क्रेडिट कार्ड, फ्रैंक और यूरो में उनके नकद पैसे, आईपैड और अन्य मूल्यवान सामान चोरी हो गए। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आपबीती सुनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अन्नू कपूर ने सभी को फ्रांस में बेफिक्र होकर घूमने की चेतावनी दी है। अन्नू द्वारा वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद प्रशंसकों और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस मामले पर चौंकाने वाले रिएक्शन आ रहे हैं। 

अभिनेता अन्नू कपूर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'मैं यूरोप के दौरे पर हूं, दुख की बात है कि मेरे गैजेट्स और कीमती सामान के साथ मेरा बैग फ्रांस में चोरी हो गया है।' इस वीडियो में एक्टर के द्वारा पूरी कहानी बताई गई है। उन्होंने कहा, 'पेरिस में, प्राडा का बैग चोरी करके ले गए, उसमें बहुत सारा फ्रैंक कैश और यूरो रखे हुए थे। मेरा आईपैड, डायरी, क्रेडिट कार्ड भी था। सब कुछ चोरी करके ले गए.... इसलिए फ्रांस में जब आओ तो बहुत ख्याल रखना। एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।' 

पढ़ें- शेरदिल से डेब्यू करेंगी पंकज त्रिपाठी की वाइफ मृदुला त्रिपाठी, जानिए कैसा होगा फिल्म में रोल

एक्टर ने वीडियो में आगे यह भी बताया कि वो शिकायत दर्ज कराने के लिए पेरिस के एक पुलिस स्टेशन जाएंगे। उन्हें कुछ रेलवे अधिकारियों से कुछ समर्थन मिला है। अन्नू ने निष्कर्ष बताते हुए कहा, 'तो बहुत सावधान रहें यहां जब आएं... मेरे साथ बहुत बड़ी त्रासदी हो गई है। भगवान का धन्यवाद पासपोर्ट मेरे पास था।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो इंडस्ट्री में अन्नू कपूर का करियर 40 साल से अधिक समय का हो चुका है। वह एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, गायक और होस्ट के रूप में काम कर चुके हैं। उनको दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और दो भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं। अन्नू कपूर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म काला पत्थर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया। अन्नू को आखिरी बार 2021 में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ चेहरे में देखा गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।