लाइव टीवी

The Kashmir Files: केरल कांग्रेस के ट्वीट पर अनुपम खेर का पलटवार, कहा- 'आंतकवाद के कारण खोए एक ही परिवार के दो पीएम'

Updated Mar 14, 2022 | 14:42 IST

Anupam Kher on Kerela Congress tweet: अनुपम खेर ने द कश्मीर फाइल्स पर केरला कांग्रेस के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर ने कहा कि ऐसे बयान संवेदनहीन है। जानिए क्या बोले अनुपम खेर...

Loading ...
Anupam Kher
मुख्य बातें
  • द कश्मीर फाइल्स पर केरला कांग्रेस के ट्वीट पर विवाद हो रहा है।
  • अनुपम खेर ने अब इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
  • अनुपम खेर ने कहा कि आतंकवाद के कारण कांग्रेस ने अपने दो पीएम खोए हैं।

Anupam Kher on Kashmir Files controversy. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर केरला कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। इसके बाद कश्मीर पंडितों से जुड़े संगठन, क्रिकेटर्स और सेलेब्स ने इस ट्वीट की आलोचना की है। वहीं, फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि केरल कांग्रेस का ये ट्वीट संवेदनहीन है।     

Times Now Digital से बातचीत में अनुपम खेर ने केरल कांग्रेस के ट्वीट पर कहा कि वह ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं, जो इतनी महत्वपूर्ण फिल्म के जरिए विवाद पैदा करना चाहते हैं। बकौल अनुपम खेर, 'ये बेहद दुखद है कि केरल कांग्रेस ने ऐसी कुछ विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। हमने एक परिवार से दो पीएम- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खोया है। ये कांग्रेस परिवार से थे। उन्हें आतंकवादियों ने मारा। ऐसे में उन्हें ये सब नहीं करना चाहिए वह भी तब जब सभी लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, तालियां बजा रहे हैं और फिल्म को स्वीकार कर रहे हैं।  मुझे एक यही चीज संवेदनहीन लगी।  

Also Read: Kashmir Files पर कांग्रेस के ट्वीट से मचा बवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जितेंद्र सिंह बोले- सच आया सामने

अनुपम खेर ने किया था ट्वीट
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर बताया था कि फिल्म देखने के बाद दर्शक उन्हें कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर लिखा, 'जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें,आपकी  The Kashmir Files देखी! सॉरी! हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडित के साथ ये सब हुआ था।' और फिर जांच अधिकारी कहे,” खेर साहब! आपकी फिल्म ने दहला दिया!” तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही है।झकझोर रही है! जय हो!'

केरल कांग्रेस ने किया था ये ट्वीट
केरल कांग्रेस ने फिल्म की आलोचना करते हुए ट्वीट किया- कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य ये है कि पिछले 17 साल 1990 से लेकर 2007 में हुए आतंकी हमलों में करीब 400 पंडित मारे गए है..  जबकि इसी दौरान आतंकियों ने 15 हजार मुसलमानों की हत्या।'

कांग्रेस ने आरोप लगाया- 'पलायन बीजेपी के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार के समय में शुरू हुआ था.. बीजेपी के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार दिसंबर 1989 में सत्ता में आई.. पंडितों का पलायन उसके ठीक एक महीने बाद से शुरू हो गया..  बीजेपी ने इस पर कुछ नहीं किया और नवंबर 1990 तक वीपी सिंह सरकार को अपना समर्थन देती रही'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।