लाइव टीवी

Anupam Shyam Ojha Death:अनुपम श्याम ओझा के भाई का दावा- आमिर खान ने नहीं निभाया ये वादा, न ही उठाते थे फोन

Anupam Shyam Ojha, Aamir Khan
Updated Aug 11, 2021 | 16:43 IST

Anupam Shyam Ojha brother on Aamir Khan: अनुपम श्याम ओझा के भाई ने दावा किया कि आमिर खान ने उनसे मदद का वादा किया था। हालांकि, वह ये वादा निभाने में नाकाम रहे थे।

Loading ...
Anupam Shyam Ojha, Aamir KhanAnupam Shyam Ojha, Aamir Khan
Anupam Shyam Ojha, Aamir Khan
मुख्य बातें
  • अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
  • अनुपम श्याम ओझा के भाई ने कहा कि उन्हें आमिर खान ने मदद का वादा किया था।
  • अनुराग के मुताबिक आमिर खान ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया था।

मुंबई. एक्टर अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद रविवार (8 अगस्त) को निधन हो गया था। अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता तक आगे आए थे। अब उनके भाई अनुराग श्याम ओझा ने दावा किया कि आमिर खान ने मदद का वादा किया पर वह मुकर गए थे। 

इंडिया टुडे से बातचीत में अनुपम श्याम ओझा के भाई ने कहा, 'मेरी मां का पिछले महीने निधन हो गया था और अनुपम प्रतापगढ़ नहीं जा पाए थे जहां पर वह रहती थीं। मां की मौत का उन्हें बेहद दुश हुआ था। वह जा नहीं सके क्योंकि डायलिसिस सेंटर नहीं था। वहां जाने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था। अनुपम ने आमिर खान से प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर खोलने की रिक्वेस्ट की थी।'

anupamshyampassesaway:AnupamShyamDeathDueToMultipleOrganFailure:अनुपमश्यामकेशरीरकेकईअंगोंनेकामकरनाबंदकरदियाथा।-NavbharatTimes

आमिर खान ने दिलाया था भरोसा
अनुपम के भाई आगे कहते हैं, 'आमिर खान ने  भरोसा दिलाया था कि वह प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर खुलवा देंगे लेकिन, अनुपम की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी जब तक वह जिंदा थे। आमिर ने वादा तो किया पर कुछ महीनों से हमारा फोन उठाना बंद कर दिया था। यही नहीं, वह अपनी आर्थिक हालत को लेकर भी काफी परेशान थे।  

लगान में किया था काम
अनुपम श्याम के भाई आखिरी में कहते हैं, 'दिवंगत एक्टर को अपने शो मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 जल्द से जल्द ऑफ एयर हो सकता है। वह अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित थे।'

बकौल अनुराग, 'जब उन्होंने किसी से सुना कि प्रतिज्ञा 2 जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है, वह अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता करने लगे थे।' आपको बता दें कि अनुराग श्याम आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान में काम किया था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।