लाइव टीवी

'प्लीज हमारी बेटी की कोई फोटो क्लिक न करें', अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पैपराजी से की ये अपील

Anushka Sharma and Virat Kohli
Updated Jan 13, 2021 | 21:30 IST

Anushka Sharma and Virat Kohli daughter: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने की पैपराजी से अपील की है कि हमारी बेटी की कोई फोटो क्लिक न करें।

Loading ...
Anushka Sharma and Virat KohliAnushka Sharma and Virat Kohli
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
मुख्य बातें
  • अनुष्का और विराट माता-पिता बन गए हैं
  • अनुष्का ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया
  • दोनों की बेटी को लेकर काफी चर्चा हो रही है

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है। अनुष्का और विराट बेटी के जन्म के बाद से लगातार अपनी बच्ची की प्राइवेसी पर जोर दे रहे हैं। विराट ने हाल ही में प्राइवेसी की गुजारिश की थी और अब दोनों सितारों ने एक बार फिर इसी को लेकर पैपराजी से अपील की है। विराट और अनुष्का ने मुंबई में पैपराजी को एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बेटी की प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है। दोनों का कहना है कि उनकी बेटी की कोई तस्वीर न क्लिक करें। 

'बेटी की प्राइवेसी प्रोटेक्ट करना चाहते हैं'

अनुष्का और विराट ने पैपराजी को भेजे गए नोट में लिखा, 'आप सभी ने पिछले कई सालों में जितना प्यार दिया है, उसके लिए आपका आभार। हम इस खास अवसर को आपके साथ सेलिब्रेट करने बेहद खुश हैं। माता-पिता के रूप में हमारा आपसे एक अनुरोध है कि हम बेटी की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हमें आपकी मदद और सपोर्ट की जरूरत है।'

हालांकि, अनुष्का और विराट ने स्पष्ट रूप से कहा कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि पैपराजी को दोनों सितारों की तस्वीरें और वीडियो मिलें। दोनों ने साथ ही कहा कि पैपराजी ऐसी कोई भी तस्वीर और वीडियो न लें, जिसमें उनकी बेटी हो। दोनों ने नोट में आगे कहा, 'हम यह हमेशा सुनिश्चित करेंगे कि आपको हम से जुड़ा कंटेंट जरूर मिल जाए। हम आपसे अनुरोध करेंगे कि कृपया हमारी बच्ची का कोई भी कंटेंट कैरी न करें। हम जानते हैं कि आप समझेंगे कि हम कहां से आ रहे हैं। आपका शुक्रिया।'


विराट ने की थी प्राइवेसी की गुजारिश

गौरतलब है कि विराट कोहली ने बेटी के जन्म की खुशखबरी देते समय लोगों से प्राइवेसी की गुजारिश भी की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर (सोमवार) हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्‍यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्‍का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्‍य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्‍टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी निजता चाहिए होगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।