लाइव टीवी

अभिनव कश्यप के आरोपों पर आखिरकार अरबाज खान ने दिया जवाब, सलमान और खान परिवार के खिलाफ लिखा था पोस्ट

Updated Jun 17, 2020 | 09:34 IST

Arbaaz Khan response on Abhinav Kashyap: सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ अभिनव कश्यप ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर अब अरबाज़ खान ने प्रतिक्रिया दी है।

Loading ...
अभिनव कश्यप के आरोपों पर अरबाज़ खान का जवाब
मुख्य बातें
  • अभिनव कश्यप ने सलमान, अरबाज, सोहेल और सलीम खान पर लगाए थे आरोप
  • खान परिवार को बताया करियर बर्बाद करने के लिए दोषी
  • दबंग छीनने से धमकाने तक, सोशल मीडिया पोस्ट में बयां की कहानी

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से मौत के बाद बॉलीवुड में कई सारे नए मामलों का खुलासा हो रहा है, जहां खान परिवार सहित कुछ लोगों पर परेशान करने के आरोप लग रहे हैं। कई एक्टर और फिल्म निर्माताओं ने इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के खिलाफ संघर्ष खोल दिया है। हाल ही में, दबंग के निर्देशक, अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने करियर को बर्बाद करने के लिए सलमान खान, सोहेल, अरबाज़ और उनके पिता सलीम खान को दोषी ठहराया था।

अभिनव के लंबे विस्तृत पोस्ट के एक हिस्से में लिखते हैं, 'यहां दबंग के 10 साल बाद की कहानी बता रहा हूं। मैं दस साल पहले दबंग से बाहर हो गया क्योंकि अरबाज़ खान इस मामले में दखल दे रहे थे। सोहेल खान और उनका परिवार मुझे धमकाकर मेरे करियर को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ मेरी दूसरी परियोजना को भी नाकाम करने की कोशिश की। श्री राज मेहता को फोन करके मेरे साथ काम करने के लिए गंभीर परिणाम को तैयार रहने की धमकी दी गई। '

फिल्म निर्माता ने दावा किया, 'मेरे दुश्मन तेज, चालाक हैं और हमेशा मुझ पर पीछे से हमला करते हैं और छिपे रहते हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 10 साल बाद मुझे पता है कि मेरे दुश्मन कौन हैं। आपको बता दें कि वे सलीम खान, अरबाज खान, सोहेल खान और सलमान खान हैं।'

आप यहां पूरी पोस्ट देख सकते हैं:

अब अभिनव कश्यप के इन आरोप भरे दावों पर अरबाज खान ने आखिरकार प्रतिक्रिया दी है और बॉम्बे टाइम्स को बताया, 'हम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।'

इस बीच, अभिनव ने एक ट्वीट किया, 'किसी ने अभी-अभी मेरे ईमेल अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश की । अब यह दिलचस्प हो रहा है... खान इतने परेशान क्यों हो रहे हैं...?? वे क्या छुपा रहे हैं..?? वे मुझे चुप करने के लिए बेताब क्यों हैं..??'

गौरतलब है कि दबंग सीरीज की पहली फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसमें सलमान खान के अलावा सोनू सूद और सोनाक्षी सिन्हा ने भी मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।