

Arijit singh
Arijit singh New Video Songs: लाखें युवा दिलों की धड़कन सिंगर अरिजीत सिंह के गाने दिल को छू जाते हैं। उनकी आवाज में ऐसी कशिश है कि दीवाना बना देती है। गायक अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे नामचीन गायकों में शुमार होते हैं। अरिजीत सिंह का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था, इनके पिता पंजाबी एवं माता बंगाली थी। अरिजीत ने हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों को अपनी आवाज से हिट कराया है। उनका जब नाम आता है तो जेहन में आते हैं तेरा यार हूं मैं, पल एक पल, तेरा फितूर, हमारी अधूरी कहानी, कलंक, चन्ना मेरेया, मैं तैनू समझावां की, नैंना, देख देना, तू मिला तो हैना जैसे गाने। सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह की जबरदस्त फॉलोइंग है।