लाइव टीवी

Arushi Nishank ने पिता डॉ. Ramesh Pokhriyal के लिए लिखी दिल छू लेने वाली कविता, पढ़कर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Updated Jun 04, 2021 | 00:23 IST

Arushi Nishank poem for father: पिता-पुत्री जैसा दुनिया में कोई बंधन नहीं मिलेगा। बेटी आरुषि निशंक ने अपने पिता, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिए एक दिल छू लेने वाली कविता लिखी है जो कि कोविड से जूझ रहे हैं...

Loading ...
पिता डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ आरुषि निशंक।

पिता-पुत्री का रिश्ता वाकई सबसे खास होता है। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी तुलना अपनी बेटी के लिए पिता के प्यार और इसके विपरीत से की जा सके। इसलिए, जब शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को कोविड-19 जटिलताओं के बाद नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, तो उनकी बेटी आरुषि निशंक के पैरों के नीचे से जैसे जमीन खसक गई।

एक्ट्रेस, डांसर, एनवायर्नमेंटल कंजर्वेशनिस्ट, कवि और आंत्रप्रेन्योर आरुषि निशंक चिंता के घेरे में आ गईं, जो कि एक प्राकृतिक घटना है। इस मुश्किल घड़ी में आरुषि निशंक ने खुद दिलासा देते हुए शांत रखा है। अरुषी ने अपने पिता के लिए एक बेहद सुन्दर कविता लिखी है और अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर की है।

जब भी मैं अकेली बैठी रहती,
आप हर बार तोड़ देते थे मेरी चुप्पी,
आज जब आप चुप बैठे हैं तो,
'आइसोलेशन' की राय ने बाँध दी है मेरी मुट्ठी।

बचपन में मेरे रिपोर्ट कार्ड पर,
दिल में जैसे आपके होती थी धुकधुकी।
आज जब आपका 'ब्लडटेस्ट' आता है,
मेरी साँस चल चल कर है रुकती।

आपका वो डांटना हर बार जब मैं,
खाना खाते फोन में गुम हो जाती हूँ।
इस समय जब कोई फाइल लेकर आता है,
तो मैं वैसे ही गुस्से में लाल हो जाती हूँ।

मेरी चट्टान जरूर आज थोड़ी शांत है,
पर हर पत्थर ने जिससे ताकत ली, वो आप हैं।
'निशंक' वो सूरज है जिसने हर दिशा जलकर,
कभी न खोई अपनी कांति ताप है।

जीती आपने बहुत-सी बड़ी जंग है,
ये तो महज़ छोटी-सी लड़ाई है।
आप तो योद्धा हैं, हर उस व्यक्ति के,
अब की बार कोविड पर हमारी चढ़ाई है।

कर्मा हर बार लौटकर है आता,
सब लोग ऐसा कहा करते थे।
आज जब आप बात नहीं सुनते मेरी तो,
याद वो बातें आती हैं, जो हम अनसुना करते थे।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,
ये मैंने अपने जीवन में आप से सीखा है।
दृढ़ इच्छाशक्ति के मालिक हैं आप,
हर संघर्ष आपके सामने फीका है।

हम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और इस समय में आरुषि निशंक के लिए शक्ति और साहस की कामना करते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।