लाइव टीवी

Bappi Lahiri Birthday: बप्पी लाहिड़ी से ज्यादा है उनकी पत्नी का गोल्ड, इतने करोड़ की है कुल संपत्ति

Updated Nov 27, 2019 | 08:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Bappi Lahiri Birthday: आज जाने माने सिंगर बप्पी लाहिड़ी का बर्थडे है और वो 67 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।

Loading ...
Bappi Lahiri Birthday
मुख्य बातें
  • जाने माने सिंगर बप्पी लाहिड़ी का आज जन्मदिन है और वो 67 साल के हो गए है
  • बप्पी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था
  • बप्पी बहुत सारा गोल्ड पहनने के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन उनकी पत्नी के पास उनसे भी ज्यादा सोना है

जाने माने सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी का आज जन्मदिन है और वो 67 साल के हो गए है। बप्पी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था और उनके पेरेंट्स ने उनका नाम आलोकेश लाहिड़ी रखा था। 

बप्पी ने 3 साल की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था, जो उनके पेरेंट्स ने उन्हें सिखाया था। मालूम हो कि किशोर कुमार बप्पी लाहिड़ी के मामा हैं। बप्पी अपनी गायिकी के अलावा बहुत सारा गोल्ड पहनने के लिए भी जाने जाते हैं। वो हमेशा बहुत सारी गोल्ड चेन (Gold Chains) पहने रखते हैं।

बप्पी के पास है इतना सोना

साल 2014 में बप्पी लाहिड़ी बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के सीरमपुर से लोकसभा चुनावों में उतरे थे तब उन्होंने एफिडेविट जमा किया था जिसके मुताबिक उनके पास 754 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत (उस समय) 17,67,451 लाख रुपये थी। वहीं उनके पास कुल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इसके अलावा उनके पास 5 कारें थीं जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं। इसके साथ ही बप्पी करीब 4.62 किलो के चांदी के गहने थे के पास 2,20,000 रुपये थी। 

बप्पी लाहिड़ी की पत्नी के पास है उनसे ज्यादा सोना

2014 में बप्पी द्वारा जमा किए गए एफिडेविट के मुताबिक उनकी पत्नी चित्राणी के पास उनसे ज्यादा सोना है। इस जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी के पास 967 ग्राम सोना था जिसकी कीमत 20,74,830 रुपये थी। वहीं चित्राणी के पास 8.9 किलो चांदी थी जिसकी कीमत उ समय करीब 3,59,600 रुपये थी और इसके अलावा उनके पास करीब 4,27,353 कीमत की डायमंड की चीजें थीं। मालूम हो कि बप्पी लाहिड़ी गोल्ड को अपना गॉड कह चुके हैं।

बता दें कि बप्पी के मशहूर गानों में जिम्मी, जिम्मी, याद आ रहा है, तम्मा तम्मा लोगे, दे दे प्यार दे, रात बाकी बात बाकी, आज रपट जाएं, ऊ ला ला, इंतहा हो गई इंतजार की, आई एम अ डिस्को डांसर जैसे गाने शामिल हैं। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।