- सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अपार्टमेंट पर फांसी लगाकर किया है सुसाइड
- एमएस धोनी सहित कई सफल फिल्मों में किरदार निभाकर हुए थे मशहूर
- यहां पढ़िए सुशांत के वो फिल्मी डॉयलॉग्स जिनसे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया
मुंबई: पर्दे पर 'एमएस धोनी' फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी जैसा दमदार किरदार निभाकर मशहूर होने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक अपने चमकते करियर के साथ जिंदगी को भी अलविदा कह दिया। उनके अपार्टमेंट पंखे से लटकते हुए उनका शव पाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे सुशांत डिप्रेशन का शिकार थे और बीते दिनों उन्होंने अपनी दिवंगत मां को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा था।
जाहिर तौर पर इस तरह सुशांत का जान दे देना उनके फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। फिल्मों में अपने शानदार काम से एक्टर ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी और जब वो चले गए हैं तो लोगों को पर्दे पर उनके अभिनय और डॉयलॉग्स की याद आ रही है। एक नजर फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत के बोले मशहूर डॉयलॉग्स पर।
- 2019 में आई छिछोरे फिल्म में सुशांत ने एक ऐसा डॉयलॉग बोला था जो शायद उनकी निजी जिंदगी से भी मेल खाता हो और इस डायलॉग में आज की दुनिया की सच्चाई झलकती है। डायलॉग है- 'हम हार जीत, सक्सेस- फेलियोर में इतना उलझ गए हैं कि जिंदगी जीना भूल गए हैं। जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद की जिंदगी।'
- छिछोरे में सुशांत ने एक और डायलॉग बोला था जिसकी अब चर्चा हो रही है- 'जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद जिंदगी।'
- छिछोरे में ही उनका एक अन्य डायलॉग है- 'दूसरों से हारकर लूजर कहलाने से कहीं ज्यादा बुरा है, खुद से हारकर लूजर कहलाना'
- तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो या नहीं, तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है।: एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
- सक्सेस का प्लान सभी के पास है लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेलियोर से कैसे डील करना है... ये कोई बात ही नहीं करना चाहता। - छिछोरे
- अगर रोज़े नहीं रखे तो फिर ईद का क्या मज़ा- राबता
- दोस्ती की अहमियत बताने वाला छिछोरे फिल्म का डायलॉग- 'सच्चे दोस्त वह होते हैं...जो अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं और मुश्किल वक्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाजे पर खड़े नजर आते हैं।'
- ए कैप्टन इज ओनली एस गुड एस अ टीम। : एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
- लड़कियां न हीरो से नहीं हारे से प्यार करती हैं: राबता
- एक बॉलर विकेट लेगा, एक अच्छा बैट्समैन किसी मैच में आपके लिए रन बनाएगा, किसी मैच में नहीं बनाएगा, लेकिन एक अच्छा फील्डर हर मैच में आपके लिए रन बनाएगा।: एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी