- बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- एजाज ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया था।
- एजाज के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई थी।
मुंबई. एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजाज ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण दिया था। एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एजाज खान के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था। उन पर मानहानी, नफरत भरे बयान और सरकारी आदेशों को तोड़ने का मामला चल रहा है।
आपको बता दें कि अपने फेसबुक लाइव में एजाज खान ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। एजाज ने आरोप लगाया था कि देश में आजकल हर चीज के लिए मुस्लिमों को ही जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें अरेस्ट करने की मांग उठने लगी थी।
वीडियो में कहा था- कोरोना हो जाए
एजाज खान ने उस वायरल वीडियो में कुछ मीडिया कर्मी के नाम लेकर कहा था कि तुम्हें कोरोना हो जाए। इसके अलावा उसने रेसलर बबीता फोगाट के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किया था।
एजाज खान ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'बबीता फोगाट तू खुद समाज के लिए हानिकारक है, तू खुद अमन चैन के लिए हानिकारक है, तू खुद देश के लिए हानिकारक है, शर्म मगर तुझे आती नही, ऐसे संघियो को मौकापरस्त कहा जाता है।’
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
एजाज खान कई बार अपने बयानों और हरकतों के कारण विवादों में रह चुके हैं। पिछले साल टिक टॉक पर एजाज ने एक वीडियो बनाया था। वीडियो में वह एक समुदाय के खिलाफ जहर उगल रहा था।
पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया था। एजाज खान पर धारा 153 (दो समुदाय के बीच हिंसा भड़काने) और धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में कोर्ट ने एजाज खान को एक लाख रुपए के नीजी मुचलके में जमानत पर रिहा कर दिया था।