लाइव टीवी

हाईवे और जब वी मेट के लिए पहली पसंद थे बॉबी देओल, जानें क्यों हाथ से निकल गईं ये सुपरहिट फिल्में

Updated Apr 02, 2020 | 18:25 IST

Bobby Deol First Choice For Imtiaz Ali Hit Films: फिल्ममेकर इम्तियाज अली की दो सुपरहिट फिल्मों के लिए पहली पसंद बॉबी देओल थे। ये दो फिल्में जब वी मेट और हाईवे थीं....

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बॉबी देओल और सनी देओल।
मुख्य बातें
  • इम्तियाज अली की दो सुपरहिट फिल्मों के लिए पहली पसंद बॉबी देओल थे।
  • ये दो सुपरहिट फिल्में जब वी मेट और हाईवे थीं। 

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म हाउसफुल-4 में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वैसे इन दिनों बॉबी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वो फिलहाल डिजीटल प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे हैं। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली की दो सुपरहिट फिल्मों के लिए पहली पसंद बॉबी देओल थे। ये दो फिल्में जब वी मेट और हाईवे थीं। 
जी हां, साल 2007 में इम्तियाज अली ने जब वी मेट लेकर आए और इसमें करीना कपूर-शाहिद कपूर को कास्ट किया गया। करीना ने गीत का रोल निभाया था और शाहिद कपूर ने आदित्य कश्यप की भूमिका की थी। दोनों की ये फिल्म सुपरहिट रही और इसे आज भी इम्तियाज अली द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है। हालांकि पहले बॉबी देओल फिल्म में आदित्य की भूमिका निभाने वाले थे लेकिन करीना ने शाहिद को पसंद किया।


बॉबी देओल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, 'पहले फिल्म का नाम गीत था। फिल्म के लिए इम्तियाज फाइनेंसरों की तलाश में थे। मैंने ही फिल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री के रूप में करीना कपूर का नाम सुझाया था। हम पहले अजनबी में काम कर चुके थे। निर्माता महंगी फिल्म के लिए तैयार नहीं थे और दूसरी ओर, करीना भी इम्तियाज से मिलना नहीं चाहती थी। बाद में प्रीति जिंटा से भी संपर्क किया गया लेकिन वो छह महीने बाद फिल्म पर काम करतीं। दिन बीत गए और अचानक मैंने पढ़ा कि अष्टविनायक ने जब वी मेट के लिए इम्तियाज को साइन किया है। करीना फिल्म कर रही हैं और उन्होंने अपने तब बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को इसमें कास्ट कराया है।'


इतना ही नहीं बॉबी देओल तो आलिया भट्ट स्टारर हाईवे में रणदीप हुड्डा की भूमिका के लिए पहली पसंद थे। हालांकि ऐसा भी नहीं हो सका। तब बॉबी देओल ने कहा था, 'इम्तियाज एक महान निर्देशक हैं और इतना अच्छा कर रहे हैं। हम अभी भी दोस्त हैं। लेकिन मैं हमेशा उनसे कहता हूं- इम्तियाज, मैं आपकी कोई भी फिल्म तब तक नहीं देखूंगा जब तक आप मेरे साथ एक नहीं करेंगे। क्योंकि वो आपकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।