लाइव टीवी

धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल करेंगे शादी, 46 वर्षीय एक्टर ने खुद किया ये खुलासा

Abhay Deol
Updated May 18, 2022 | 07:56 IST

Abhay Deol On Marriage: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने हिंट दिया है कि वो शादी कर रहे हैं। 46 वर्षीय एक्टर पहले यह कह चुके हैं कि उन्हें लगता है कि शादी उनके लिए नहीं है।

Loading ...
Abhay DeolAbhay Deol
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Abhay Deol
मुख्य बातें
  • एक्टर अभय देओल 46 साल के हैं और एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे हैं।
  • अभय देओल ने हाल ही में कहा कि वो शादी कर रहे हैं।
  • मालूम हो कि अभय देओल ने कुछ साल पहले कहा था कि शादी उनके लिए नहीं है।

बॉलीवुड में बीते कुछ समय में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल तक का नाम शामिल है। वहीं अथिया शेट्टी की शादी की खबरें भी सामने आ रही हैं। इन सबके बीच अब एक और बॉलीवुड बैचलर शादी के बंधन में बंध सकता है। और वो कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के भतीजे और एक्टर अभय देओल हैं।

ये भी पढ़ें: नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल! जानें एक्टर के 5 बड़े बयान

शादी को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने एक वीडियो में अपनी शादी का जिक्र किया है। खबरों के मुताबिक अभय ने कहा कि वो शादी कर रहे हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म जंगल क्राई के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने यह स्वीकार किया कि वो शादी करेंगे। एक्टर मे कहा, 'मैं शादी कर रहा हूं'। हालांकि एक्टर ने यह जानकारी नहीं दी कि वो कब और किससे शादी करेंगे। 

इस एक्ट्रेस को कर चुके हैं डेट

46 वर्षीय अभय देओल की लव लाइफ की बात करें तो वो एक्ट्रेस प्रीति देसाई के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को ना केवल डेट किया था बल्कि लिव- इन रिलेशनशिप में भी थे लेकिन साल 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। बता दें कि एक इंटरव्यू में अभय ने शादी को लेकर बात करते हुए कहा था कि वो शादी में यकीन तो रखते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि ये उनके लिए नहीं है।

ये भी पढें: जॉर्ज फ्लॉयड मामले पर बोले अभय देओल, क्या अब फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन होंगे बंद?

साल 2005 में किया था डेब्यू

एक्टर अभय देओल के एक्टिंक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म सोचा ना था से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वो आयशा टाकिया के साथ नजर आए थे। इसके बाद वो फिल्म आहिस्ता आहिस्ता, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, एक चालीस की लास्ट लोकल, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, ओए लकी! लकी ओए! और देव डी जैसी फिल्मों में काम किया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।