लाइव टीवी

Top 5 Bollywood News 20 Nov 2021: आर्यन खान केस में NCB को कोर्ट से लगा झटका, रकुलप्रीत सिंह की बिल्डिंग में लगी आग

 Bollywood News 20 Nov 2021, बॉलीवुड न्यूज 20 नवंबर 2021
Updated Nov 20, 2021 | 22:10 IST

Bollywood News 20 Nov 2021: सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है। आर्यन खान ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ा झटका लगा है।

Loading ...
 Bollywood News 20 Nov 2021, बॉलीवुड न्यूज 20 नवंबर 2021 Bollywood News 20 Nov 2021, बॉलीवुड न्यूज 20 नवंबर 2021
Aryan Khan, Rakul Preet Singh
मुख्य बातें
  • बंटी और बबली 2 की बॉक्स ऑफिस में बेहद धीमी शुरुआत हुई है।
  • अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
  • वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जीयो का अगले साल रिलीज होगी।

Bollywood News 20 Nov 2021: अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं, वरुण धवन, कियारा आडवाणी की फिल्म जुग-जुग जीयो अगले साल जून में रिलीज होगी। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 को बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी ओपनिंग मिली। जानिए आज की बॉलीवुड की बड़ी खबरें।

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस में अपना जादू कायम करने में असफल रही। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बंटी और बबली 2 ने शुक्रवार को महज 2.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को गुरु पर्व की छुट्टियां थी। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन काफी अच्छी कमाई करनी होगी। 

BuntyandBabli2

अमिताभ बच्चन ने की बेटे की तारीफ
अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद अमिताभ बच्चन ने बेटे की तारीफ की है। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं!' अभिषेक बच्चन ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'लव यू, पा।' बॉब बिस्वास में अभिषेक बच्चन के अपोजिट चित्रांगदा सिंह हैं। ये फिल्म तीन दिसंबर को जी5 में रिलीज होगी। 

रकुल प्रीत सिंह की बिल्डिंग में लगी आग 
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह की बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर आग लग गई है। हालांकि, इससे रकुल के घर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और ऐंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। आग जिस फ्लोर पर लगी वह पूरी तरह से काला हो गया। आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह की बिल्डिंग के पास ही करीना कपूर और सैफ अली खान भी रहते हैं। 

सामने आया आर्यन खान का बेल ऑर्डर 
आर्यन खान को ड्रग्स मामले में बंबई हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब इस केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ा झटका लगा है। बंबई हाईकोर्ट ने कहा कि आर्यन खान के वॉट्सएप चैट में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है,  जिससे पता चलता हो कि उनके बीच साजिश थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत आदेश में कहा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी।

जून में रिलीज होगी जुग-जुग जीयो
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग-जुग जियो 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फोटो शेयर की। दोनों दूल्‍हा दुल्‍हन के लिबाज में दिख रहे हैं।

जुग-जुग जीयो में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनिल कपूर वरुण धवन के पिता के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के जरिए नीतू कपूर भी वापसी कर रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।