लाइव टीवी

Bollywood News 25 Aug 2021: मनोज बाजपेयी ने किया केआरके पर मानहानी का केस, अस्पताल में भर्ती हुईं नुसरत जहां?

Updated Aug 26, 2021 | 00:18 IST

Top 5 Bollywood News 25 August 2021: सलमान खान के बाद मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया है। नुसरत जहां जल्द ही मां बन सकती हैं। जानिए आज की बड़ी खबरें...

Loading ...
Manoj Bajpayee, Nusrat Jahan
मुख्य बातें
  • मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।
  • कियारा आडवाणी ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
  • एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां जल्द ही मां बनने जा रही हैं।

मुंबई. सलमान खान के बाद अब मनोज बाजपेयी ने कमाल राशि खान यानी केआरके के खिलाफ मानहानी का केस किया है। वहीं, कियारा आडवाणी ने डब्बू रत्नानी कैलेंडर में टॉपलेस फोटोशूट पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है। जानिए आज की बॉलीवुड की बड़ी खबरें। 

केआरके ने मनोज बाजपेयी के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है। 26 जुलाई को मनोज बाजपेयी को लेकर केआरके ने ट्वीट किया, 'मैं जिंदगी में लुक्खा और फालतू नहीं हूं। मैं वेब सीरीज नहीं देखता। लेकिन, आपको चरसी, गंजेड़ी मनोज को देखना पसंद है। आप सिलेक्टिव नहीं हो सकते हैं। अगर आपको बॉलीवुड के चरसी, गंजेड़ी पसंद नहीं है तो सभी से नफरत करें।' मनोज बाजपेयी ने इंदौर के कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराया।

कियारा आडवाणी ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
कियारा आडवाणी डब्बू रत्नानी फोटोशूट के कारण काफी ट्रोल हुई थीं। अब कियारा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। अरबाज खान के शो पिंच के दूसरे सीजन में कियारा बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे तो 'पत्ता' भी नहीं कि यह कहां से कहां गया। यह डब्बू थे जो कैलेंडर के लिए फोटोशूट करते हैं। वह खुद पत्ते के कॉन्सेप्ट के साथ आए। यह शॉट काफी अलग था, ऐसे में हमें बाकियों से भी सलाह इस बारे में लेनी थी और ली भी।

जल्द मां बनने वाली हैं नुसरत जहां
बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर वह गुरुवार को अपनी पहली संतान को जन्म दे सकती है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो नुसरत की डिलिवरी डेट अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले सप्ताह की है। नुसरत से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है।

समांथा अक्किनेनी ने मांगी माफी 
द फैमिली मैन 2 के रिलीज के बाद अब समांथा अक्किनेनी ने भावनाएं आहात करने के लिए माफी मांगी है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में समांथा ने कहा, 'मैंने लोगों को उनकी राय के लिए अनुमति देती हूं।  मैं किसी की भावनाएं आहत होने के लिए सॉरी कहती हूं। यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैंने जानबूझकर किया। मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। ऐसे में अगर ऐसा हुआ है तो सच में सॉरी। हालांकि, मुझे खुशी है कि शोर बंद हो गया।'

कबीर खान को याद आए तालिबान का दौर
फिल्म काबुल एक्सप्रेस के डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वो दौर बेहद डरावना था। मुझे तालिबान से जान से मारने की धमकी मिलती थी। जब हमने शूटिंग शुरू की थी तो हम पहले थे जो तालिबान के जाने के बाद अफगानिस्तान में शूटिंग कर रहे थे।' 

कबीर खान ने कहा, 'अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग होना इंटरनेशनल मीडिया के लिए बहुत बड़ी खबर थी। तालिबान को पसंद नहीं था कि फिल्म की शूटिंग चले क्योंकि तालिबान ने सिनेमा फिल्म और फोटोग्राफी को बैन किया था। हमे जान से मारने की धमकी मिलती थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।