लाइव टीवी

Ibraham Ali Khan से Navya Naveli Nanda तक, चर्चा में हैं इन बॉलीवुड स्टार किड्स के अफेयर्स

bollywood star kids who made headlines for their love affairs, love affairs of bollywood star kids
Updated Jan 28, 2022 | 06:04 IST

Love Affairs Of Bollywood Star Kids: एक ओर जहां सैफ अली खान के बेटे इब्राहम अली खान श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सारा अली खान केदारनाथ फिल्म के डायरेक्टर जेहान हांडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।

Loading ...
bollywood star kids who made headlines for their love affairs, love affairs of bollywood star kidsbollywood star kids who made headlines for their love affairs, love affairs of bollywood star kids
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बॉलीवुड स्टार किड्स और उनके अफेयर्स

Bollywood Star Kids And Their Love Affairs: बॉलीवुड सितारे आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं इनके परिवार वाले भी लाइमलाइट का पूरा मजा लेते हैं। फिर चाहे महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हों या फिर जाह्नवी कपूर, बॉलीवुड स्टार किड्स अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आज हम आपके लिए बॉलीवुड स्टार किड्स की कुछ खास खबर लेकर आए हैं।

एक ओर जहां सैफ अली खान के बेटे इब्राहम अली खान को श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर अक्षत को डेट कर रही हैं। दरअसल अक्षत और जाह्नवी कपूर पहले भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं, सूत्रों के मुताबिक हाल ही में उनका कार्तिक आर्यन के साथ ब्रेकअप हुआ है और अभिनेत्री अब फिर से अक्षत को डेट कर रही हैं।

वहीं इन दिनों सारा अली खान केदारनाथ फिल्म के डायरेक्टर जेहान हांडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। पहले भी सारा अली खान को जेहान हांडा के साथ कई जगह स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि अभिनेत्री ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टी नहीं की है।

Also Read: उर्वशी रौतेला को बोनी कपूर ने गलत जगह किया टच?, वीडियो देख एक्ट्रेस को आया गुस्‍सा

Also Read: मलाइका अरोड़ा बिना जींस ऊपर चढ़ाए बाथरूम से आईं बाहर, ध्‍यान आया तो शर्म से हो गईं पानी पानी

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।