Box office clash on diwali 2021 Prithviraj vs Jersey: यशराज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज की घोषणा कर दी है। बुधवार को यशराज फिल्म्स ने पांच फिल्मों की रिलीज डेट घोषित की जिनमें पृथ्वीराज भी शामिल है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की यह फिल्म 5 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रही हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की यह फिल्म जब सिनेमाघरों में पहुंचेगी तो इसका सामने होगी फिल्म जर्सी से। Gowtam Tinnanuri के निर्देशन में बन रही स्पोर्ट्स आधारित फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनके साथ पंकज कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म पद्मावत और कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर का स्टारडम फिर से लौटा है इसलिए अक्षय कुमार से उनकी टक्कर दिलचस्प होने की उम्मीद है।
ऐसी है जर्सी
बता दें कि जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें एक क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है। वह खेल में पॉलिटिक्स के चलते क्रिकेट छोड़ देता है लेकिन बाद में किसी और काम में सफल नहीं होता है। इसके बाद बेटे के लिए वह दोबारा बल्ला उठाता है। इस बार सफलता मिलती तो है लेकिन कहानी का अंत सुखद नहीं है। जर्सी में लीड रोल नानी ने निभाया है वहीं जर्सी की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ हैं।
ऐसी होगी पृथ्वीराज
अक्षय कुमार पर्दे पर पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे तो मानुषी छिल्लर संयोगिता का किरदार निभाएंगी। संयोगिता अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की पत्नी थीं। इस फिल्म में जयचन्द और चंदबरदाई के किरदार लिए दो दिग्गज सितारों को चुना गया है। निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म में सोनू सूद इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि और उनके मित्र चंदबरदाई का रोल निभाएंगे और आशुतोष राणा कन्नौज के राजा जयचंद का किरदार निभाएंगे।