- सेलिना जेटली ने दिल बेचारा के रिलीज पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।
- सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सुशांत ऑस्कर जीतने की काबिलियत रखने वाले एक्टर थे।
- सेलिना लिखती हैं- 'तुम कई अंधेरे में रह रहे लोगों को एक रोशनी दिखा सकते हैं।'
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। सेलेब्स भी दिल बेचारा की रिलीज के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं। अब सेलिना जेटली ने सुशांत के लिए एक पोस्ट लिखा था।
सेलिना ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा- 'दिल बेचारा सोचता है अक्सर।। लाइमलाइट दुनिया की सबसे चमकती जगह है। इस लाइट के पीछे एक अंधेरा है, काफी अकेलापन है। इस अंधेरे में एक डर है, जब तक आप लाइट की तरफ पहुंचते हैं तो एहसास होता है कि ये सब आपके मन का वहम है।'
सेलिना आगे लिखती हैं- 'ये वहम आपके अंदर की रोशनी से डरते हैं। मुझे भी इनसे डर लगता था। मैं बच गई, लेकिन तुम्हारे सफर ने सभी को दिखाया कि तुम कई अंधेरे में रह रहे लोगों को एक रोशनी दिखा सकते हो।'
सेलिना ने लिखा- तुम्हारी मौत सीख दे गई
सेलिना जेटली ने आगे लिखा- 'सुशांत, तुम्हारी मौत के बाद भी तुम कई लोगों को सीख दे रहे हो। मैं अक्सर सोचती हूं कि तुम नोबल पुरस्कार जीतने वाले फिजिसिस्ट होते या फिर ऑस्कर जीतने वाले एक्टर।'
अपने पोस्ट के आखिर में सेलिना जेटली लिखती हैं- 'सुशांत तुमने इन सबसे ऊंचा उठने का फैसला किया। तुम आज आकाशगंगा में तारों की तरह चमक रहे हो। हम आज तुम्हें और आसमान को देखेंगे। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें।'
डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं सेलिना जेटली
सेलिना ने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में आउटसाइडर के लिए यहां काम पाना बहत मुश्किल है और वो भी इससे थक गईं थीं और परेशान हो गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि हमेशा खुद को साबित करने और हर किसी को प्लीज (खुश करना) करके वो परेशान हो गई थीं।
सेलिना साल 2017 में अपने बेटे की मौत हो गई थीं। साल 2018 में उनके पिता विक्रम कुमार का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद उनकी मां की भी कैंसर से मौत हो गईं। इस तरह एक के बाद एक अपने करीबियों को खोने का गम सेलिना नहीं झेल पाईं और डिप्रेशन में चली गईं।