बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे का आज बर्थडे है और वो 57 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने तीन दशक के एक्टिंग करियर में हर तरह की फिल्में की, उन्होंने फनी से लेकर सीरियस और विलेन तक के रोल निभाए। बॉलीवुड के साथ- साथ चंकी पांडे ने बांग्लादेशी सिनेमा में भी काम किया।
चंकी पांडे के लिए साल 1987 से लेकर 1993 तक का समय बॉलीवुड में सबसे अच्छा रहा। इस दौरान उनकी कई फिल्म कामयाब रहीं जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया लेकिन इसके बाद साल 1994 में बॉलीवुड में उनका करियर धीमा पड़ गया। आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
चंकी पांडे की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें
- चंकी पांडे के जन्म के बाद उनके पेरेंट्स ने उनका नाम सुयश पांडे रखा था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया। उन्होंने अपना नाम बदलकर चंकी पांडे कर लिया।
- चंकी पांडे का एक्टिंग करियर करीब तीन दशक लंबा रहा है जिसमें उन्होंने करीब 80 फिल्मों में काम किया।
- साल 1994 में जब चंकी पांडे का बॉलीवुड करियर धीमा हो गया तो इसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा में काम किया, जिनमें से उनकी अधिकतर फिल्में कामयाब रहीं।
- साल 1986 में चंकी पांडे ने एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम किया। वो अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के सीनियर थे।
- साल 1997 से लेकर 2002 तक उन्हें बॉलीवुड से किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला था।
- चंकी पांडे ने साल 2003 में फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से बॉलीवुड में वापसी की।
- चंकी पांडे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता हैं, जिन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एंट्री की।
- चंकी पांडे का चेहरा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से काफी मिलता है। सोशल मीडिया पर इमरान खान को ट्रोल करने के लिए कई बार चंकी पांडे से जुड़े मीम्स का इस्तेमाल किया जाता है।
चंकी पांडे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म प्रस्थानम में नजर आए जिसमें उन्होंने काली का रोल निभाया। चंकी पांडे ने कहा था कि वो खुद को कॉमेडी तक सीमित नहीं रखना चाहते।